/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/dry-day-2025-10-03-07-58-34.jpg)
शराब के साथ पकड़े गए आरोपी ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी की थाना नाका हिण्डोला पुलिस और आबकारी टीम ने गांधी जयंती को शराबबंदी के बावजूद अवैध रूप से शराब बेच रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मवैया क्रॉसिंग स्थित लक्ष्मण चायवाला की दुकान, मोतीनगर क्षेत्र में की गई।
पुलिस ने पकड़ी 12 पेटियां देशी मदिरा
पकड़े गए आरोपियों में विजय गुप्ता उर्फ मोनू (26), अजय गुप्ता उर्फ सोनू (30), राहुल गुप्ता उर्फ कल्लू (25) तीनों निवासी मवैया क्रॉसिंग, तथा सुनील (30) निवासी गुलजारनगर, बाजारखाला शामिल हैं।पुलिस ने मौके से 12 पेटियां देशी मदिरा (कुल 592 पैकेट) बरामद कीं। इस संबंध में थाना नाका हिण्डोला में मुकदमा संख्या 179/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम व 221 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई।
दंपति को टक्कर मारने वाला डम्पर चालक गिरफ्तार
![]()
Lucknow Crime: थाना वजीरगंज पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक डम्पर चलाकर दंपति को टक्कर मारने वाले चालक को गिरफ्तार कर लिया। हादसे में वादी मुकदमा के भाई और भाभी की मौत हो गई थी।घटना 2 अक्टूबर की है। वादी पंकज जोशी निवासी जोशी टोला, हैदरगंज ने इस संबंध में थाना वजीरगंज में मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजेन्द्र कुमार (33 वर्ष), निवासी भलिया, काकोरी को गुलालाघाट रोड के पास झाड़ियों से डम्पर संख्या UP-32 YN 8859 समेत गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। |
तेज रफ्तार फॉरच्यूनर ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 2 छात्राओं को हल्की चोटें
![]() Lucknow Crime: राजधानी के मिडलैंड हॉस्पिटल के पास आज सुबह करीब 8 बजे एक सड़क हादसा हुआ। माउंट कार्मल कॉलेज की वैन, जो नीरा हॉस्पिटल की तरफ से आ रही थी, और फॉर्च्यूनर कार आपस में टकरा गई।सूचना मिलते ही महानगर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे में वैन में सवार दो छात्राओं (उम्र 15 और 13 वर्ष) को मामूली चोटें आईं। उन्हें तुरंत पास के भाउराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय, महानगर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वैन में कुल 9 बच्चे सवार थेवैन में कुल 9 बच्चे सवार थे, जिनमें से 7 बच्चे सुरक्षित रहे और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया। दोनों वाहन चालकों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। दुर्घनाग्रस्त गाड़ियां घटनास्थल से हटाकर थाना ले जाया गया।पुलिस ने बताया कि मौके पर स्थिति नियंत्रित है और आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
|
यह भी पढ़ें: Crime News: नेपाल से लाकर यूपी के आगरा में चरस की सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार