Advertisment

डीजीपी राजीव कृष्ण ने पुलिस मुख्यालय में गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

लखनऊ पुलिस मुख्यालय में गांधी जयंती पर डीजीपी राजीव कृष्ण ने श्रद्धांजलि अर्पित की। भजन संध्या और विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ, प्रो. संजय गुप्ता को सम्मानित किया गया।

author-image
Shishir Patel
Gandhi Jayanti

गांधी जयंती पर यूपी पुलिस ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को गोमतीनगर विस्तार स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

भजनों का गायन कर सभी को भावविभोर कर दिया

समारोह के दौरान 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के रेडियो निरीक्षक विजय शंकर अग्निहोत्री और उनकी टीम ने रामधुन प्रस्तुत की। साथ ही उन्होंने “वैष्णव जन तो तेने कहिये” और “रघुपति राघव राजा राम” जैसे गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन कर सभी को भावविभोर कर दिया।

डीजीपी ने प्रो. संजय गुप्ता को शॉल भेंट कर सम्मानित किया

इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. संजय गुप्ता ने गांधी ज के जीवन, आदर्शों और सिद्धांतों पर अपने विचार साझा किए। डीजीपी राजीव कृष्ण ने प्रो. संजय गुप्ता को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तथा रेडियो निरीक्षक अग्निहोत्री व उनकी टीम को भी सम्मान स्वरूप उपहार प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ें: Crime News: नेपाल से लाकर यूपी के आगरा में चरस की सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Politics : अखिलेश का बड़ा आरोप, भाजपाई 'काली कमाई' से 'सोने' की जमाखोरी कर रहे, इसलिए बढ़ रही कीमतें

यह भी पढ़ें: Crime News:ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फंसकर किशोर ने की थी आत्महत्या, साइबर फ्रॉड का खुलासा, एक शातिर झारखंड से गिरफ्तार

Lucknow news
Advertisment
Advertisment