Advertisment

Crime News:कार चालक की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, पूरे चेहरे पर चिपका हुआ मिला टेप

लखनऊ निवासी योगेश कुमार पाल (27) की हत्या कर शव सीतापुर के सरियापुर-फुकहा मार्ग किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया। शव की शिनाख्त गुरुवार को हुई। पुलिस ने मामला लूट और हत्या का माना है और जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज व अन्य सबूत जुटा रही है।

author-image
Shishir Patel
एडिट
Yogesh Kumar Pal

योगेश कुमार पाल की फाइल फाेटो।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के पारा क्षेत्र के बुद्धेश्वर बादलखेड़ा निवासी योगेश कुमार पाल (27) की बेरहमी से हत्या कर शव मंगलवार देर रात सीतापुर के पिसवा थाना क्षेत्र के सरियापुर-फुकहा मार्ग किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया। गुरुवार सुबह सीतापुर पुलिस ने शव की शिनाख्त की, जिससे युवक की गुमशुदगी का राज खुला। 29 सितंबर की शाम करीब 6 बजे योगेश ने पत्नी वंदना से कहा कि वह दोस्त की पत्नी को लेने सीतापुर जा रहा है। इसके बाद उसने अपनी कार से बुकिंग कर यात्रा शुरू की, लेकिन उसी रात से वह घर वापस नहीं आया। अगले दिन भी कोई खबर न मिलने पर उसके ससुर बद्री (डालखेड़ा, उन्नाव) ने पारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे और पूरे चेहरे पर टेप चिपका हुआ था

इसी बीच मंगलवार देर रात गांव के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। इंस्पेक्टर पिसवा वीरेंद्र सिंह तोमर की टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद किया। शिनाख्त के लिए शव की तस्वीरें आसपास के जनपदों में भेजी गईं। गुरुवार सुबह पुष्टि हुई कि मृतक योगेश पाल ही है।पुलिस ने बताया कि शव की स्थिति से हत्या की बेरहमी साफ झलक रही थी। दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे और पूरे चेहरे पर टेप चिपका हुआ था। तलाशी के दौरान उसके कपड़ों से न मोबाइल मिला, न पैसे, और कार भी गायब थी। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि पहले योगेश से मारपीट और लूटपाट की गई, फिर हत्या कर शव फेंक दिया गया।

घटना के बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए

घटना के बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। एडिशनल एसपी दक्षिणी दुर्गेश प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात का जायजा लिया।पुलिस को एक बड़ा सुराग खैराबाद टोल प्लाजा के पास लगे सीसीटीवी फुटेज से मिला, जिसमें योगेश की कार जाते हुए दिखाई दी। कार के अंदर एक अन्य युवक भी बैठा था, जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।पारा इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि सीतापुर पुलिस, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम समेत कई टीमें जांच में लगी हैं। अब तक 20 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं। इंस्पेक्टर ने कहा कि लूट और हत्या के अलावा अन्य एंगल पर भी जांच जारी है।योगेश पाल की पत्नी से यह कहकर निकले युवक का शव दो दिन बाद झाड़ियों में मिलने से सवाल उठते हैं कि यह हत्या पूर्व नियोजित साजिश थी या अन्य कोई वजह थी। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर जल्द ही पर्दाफाश करने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें: Crime News: नेपाल से लाकर यूपी के आगरा में चरस की सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Politics : अखिलेश का बड़ा आरोप, भाजपाई 'काली कमाई' से 'सोने' की जमाखोरी कर रहे, इसलिए बढ़ रही कीमतें

यह भी पढ़ें: Crime News:ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फंसकर किशोर ने की थी आत्महत्या, साइबर फ्रॉड का खुलासा, एक शातिर झारखंड से गिरफ्तार

news Lucknow
Advertisment
Advertisment