/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/jhBLXMEMCZjW5LrscMW2.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। यूपी के बरेली में होली को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है। जिले में 2900 स्थानों पर होली जलाई जाएगी, जिन्हें चिह्नित कर लिया गया है। होलिका दहन वाले स्थानों पर पुलिस -पीएसी के जवान मुस्तैद रहेंगे। होली पर रामबरात समेत लगभग 80 जुलूस निकाले जाएंगे। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में घरों की छतों पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे। सभी थाना क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।
घरों की छतों पर मुस्तैद रहेंगे जवान
बरेली में 2900 स्थानों पर होली जलाई जाएगी। लगभग 80 जुलूस निकाले जाएंगे। इसके लिए बाक्स फार्मेशन में ड्यूटियां लगाई जा रही हैं। इसके अलावा रूफटाफ ड्यूटी भी लगायी जाएगी, जिससे खुराफातियों पर ऊपर से नजर रखी जा सके। सभी थाना क्षेत्र में एक-एक ड्रोन ऑपरेटर को पुलिस के साथ लगाया गया है, जिससे कड़ी निगरानी की जा सके।
इसे भी पढ़ें-मिलावट पर मार: छह मार्च से शुरू होगा एफएसडीए का छापामार अभियान
संवेदनशील क्षेत्रों पर अफसरों की विशेष नजर
जुलूसों के मार्ग वाले इलाकों पर अफसरों की विशेष नजर है। सभी संवेदनशील क्षेत्रों को ड्रोन कैमरे से चेक कर लिया गया है। मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों का सीओ और थाना प्रभारी भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट दे चुके हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई थानावार आरंभ कर दी है, जिसे आगामी दिनों में और बढ़ाया जाएगा। इसके लिए 75 निरीक्षक, 500 दोरगा, 500 मुख्य आरक्षी, 1100 आरक्षी, दो कम्पनी पीएसी, 400 होमगार्ड़, 1000 ग्राम प्रहरी, 300 सिविल डिफेन्स वॉलिंटियर तैनात किए हैं। ये संबंधित थाना क्षेत्र में 157 कलस्टर मोबाइल जो लोकल क्यूआरटी की तरह काम करेगी उनका गठन किया गया है।
इसे भी पढ़ें-नागरिक घोषणा पत्र : शिक्षकों की समस्याएं समयसीमा में निस्तारित न करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
एसएसपी ने बनाईं 21 रिजर्व क्यूआरटी
आकस्मिक घटना से निपटने के लिए 21 रिजर्व क्यूआरटी बनाई गई हैं। इसके साथ-साथ पुलिस लाइन से दो विशेष दंगा नियत्रंण दल रहेगा, जो किसी भी तरह के विवाद की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचेगा, जिससे स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। प्रत्येक होलिका दहन स्थल पर पांच सदस्य होलिका सुरक्षा समिति बनाई गई है, जिसमें स्थानीय लोगों को शामिल किया गया है।
इसे भी पढ़ें-45 रेलकर्मी विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित
संवेदनशील क्षेत्रों में सद्भावना दल गठित
मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों में 20 सदस्यीय सद्भावना दल का गठन किया गया है, जिसमें सभी वर्गों के लोग शामिल हैं। ये ऐसे लोग हैं जो शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस की मदद करते हैं। ये कमेटी प्रत्येक प्वाइंट्स पर रहेंगी, जिससे जनसहयोग लिया जा सके।
एसएसपी बोले-होली को लेकर तैयारी पूरी
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि होली पर सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। होलिका दहन के स्थलों को चिह्नित कर लिया गया है। जहां पुलिस-पीएसी के जवान रहेंगे। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में घरों की छतों पर पुलिस की ड्यूटी रहेगी। सभी थाना क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से खुराफातियों पर नजर जाएगी।