Advertisment

तीन श्रेणियों में बांटे गए होलिका दहन स्थल, पुलिस ने बनाई रणनीति

होलिका दहन और होली को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर लिया है। जिले भर में 2900 से अधिक होलिका दहन स्थलों को चिह्नित किया गया है। इनमे 80 स्थान संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं।

author-image
Shivang Saraswat
holika dhain
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। होलिका दहन और होली को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर लिया है। जिले भर में 2900 से अधिक होलिका दहन स्थलों को चिह्नित किया गया है। इनमे 80 स्थान संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। एसएसपी के निर्देश पर होलिका दहन स्थलों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

इसे भी पढ़ें-सावधान! मोबाइल पर आने वाले अनजान लिंक से हो सकती है ठगी

होलिका दहन पर सुरक्षा सख्त, पुलिस करेगी ड्रोन से निगरानी

मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतते हुए पुलिसकर्मियों को छतों पर भी तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इसके अलावा सभी थानों को एक-एक ड्रोन कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है। उससे होलिका दहन स्थलों की निगरानी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-समाजसेवियों ने कुष्ठ आश्रम में बांटा जरूरत का सामान

होलिका दहन पर कड़ी सुरक्षा, अति संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अति संवेदनशील स्थानों पर होलिका दहन स्थलों पर एक दरोगा प्रभारी के रूप में तैनात रहेगा। चार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। संवेदनशील श्रेणी में आने वाले पांच से सात स्थानों के लिए एक दरोगा प्रभारी रहेगा, जबकि प्रत्येक स्थल पर दो आरक्षी मौजूद रहेंगे। सामान्य श्रेणी के होलिका दहन स्थलों की निगरानी के लिए क्लस्टर मोबाइल तैनात की जाएगी। यह सात से आठ स्थलों का लगातार राउंड लगाएगी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।

इसे भी पढ़ें-परीक्षा देने जा रही हाईस्कूल की छात्रा अगवा, परिवार ने जताई अनहोनी की आशंका

शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील

Advertisment

एसएसपी अनुराग आर्य ने आमजन से अपील की है कि होली का पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं। अनावश्यक रूप से किसी पर रंग न डालें। धार्मिक सौहार्द बनाए रखें। जुमा की नमाज भी शांतिपूर्ण ढंग से अदा करने की अपील की गई है। किसी प्रकार की अफवाह फैलाने या शरारत करने की कोशिश की जाती है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

Advertisment
Advertisment