Advertisment

पति ने रिश्तेदारों की मदद से पत्नी का कराया गर्भपात, विरोध पर पीटा, दस के खिलाफ रिपोर्ट

बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र में एक युवक ने पहले युवती से प्रेम विवाह किया और जब वह गर्भवती हुई तो रिश्तेदारों की मदद से अस्पताल ले जाकर गर्भपात करा दिया। महिला ने पति समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

author-image
KP Singh
sirauli thana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र में एक युवक ने पहले युवती से प्रेम विवाह किया और जब वह गर्भवती हुई तो रिश्तेदारों की मदद से अस्पताल ले जाकर गर्भपात करा दिया। महिला ने पति समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- Bareilly : इस होली रंग ही नहीं, खून से भी खूब रंगे हाथ

पीड़ित महिला विनीता देवी ने बताया कि वह थाना सिरौली क्षेत्र के गांव सोना की रहने वाली है। वह पिछले लगभग 18 माह से गांव के शीलेंद्र से प्रेम करती थी। उसने अपनी मर्जी से शीलेंद्र के साथ प्रेम विवाह किया। इस विवाह से उसके रिस्तेदार हरी सिंह, गमडू, रामा, हरी सिंह, धीरज, सत्यवीर सिंह, किशन वीर, जितेंद्र और निर्मला निवासी गांव सिरसावा थाना बिसौली जनपद बदायूं खुश नहीं थे।

यह भी पढ़ें- सीबीगंज में नमाज पढ़कर निकले युवक की चाकू से गोदकर हत्या, बेटा घायल

विनीता का आरोप है कि जब वह गर्भवती हुई तो 09 नवंबर 2024 को उसे झूठ बोलकर बरेली के नेकपुर में ललिता देवी मंदिर के पास स्थित निजी अस्पताल ले गए। वहां आरोपियों की रिस्तेदार मीना निवासी गन्ना मिल, बरेली पहले से मौजूद थी। विनीता के अनुसार आरोपियों ने डॉक्टर से अलग में बात की। इसके बाद उसे बेहोश कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें- सिरौली में महिला की हत्या कर शव घर में छोड़ गए ससुराल वाले

आरोपियों से जताया जान को खतरा

Advertisment

विनीता के मुताबिक होश में आने पर उसने अपने गर्भ के बारे में पूछा तो सब लोगों ने उसकी पिटाई की और उसे धमकाया। इस कारण उसने किसी को कुछ नहीं बताया। विनीता का कहना है कि अब उसे आरोपियों से अपनी जान कर खतरा है। उसकी तहरीर पर थाना सिरौली में सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

Advertisment
Advertisment