/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/oJkS71CiNt1REMj6S5lT.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। एसआरएमएस इंजीनियरिंग कालेज में मंगलवार को श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट पांचवें सीजन आरंभ हुआ। जिसमें आईके कलेक्शन बरेली ने जस क्रिकेट एकेडमी मेरठ को 6 विकेट और हल्द्वानी क्रिकेटर्स ने ओएसिस क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया। आईके कलेक्शन बरेली की ओर 28 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौके लगा कर 47 रन बनाने वाले शिवकुमार राठी को मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में 34 रन देकर 3 विकेट लेने वाले हल्द्वानी क्रिकेटर्स के गेंदबाज सूरज सतपाल मैन आफ द मैच रहे।
निकुंज और शिवम मल्होत्रा की आक्रामक बल्लेबाजी
श्रीराम मूर्ति क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को सुबह नौ बजे टूर्नामेंट का पहला मैच आरंभ हुआ। जिसमें आईके कलेक्शन बरेली के कप्तान मोहम्मद जीशान ने टॉस जीत कर जस क्रिकेट एकेडमी मेरठ को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। यस सिरोही (17 रन, 13 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का), आदर्श (33 रन, 24 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का), निकुंज (35 रन, 24 गेंद, 1 चौका, 3 छक्के), शिवम मल्होत्रा (22 रन, 18 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) की मदद से जस क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 131 बनाए। आईके कलेक्शन की ओर से दीपक आर्य और शुभ अग्रवाल ने 3-3 विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें-UP board exam में किसी भी हाल में नहीं होगी नकल, जानिए पूरी खबर यंग भारत पर
आईके कलेक्शन की धमाकेदार जीत, शिव राठी बने मैन ऑफ द मैच
दो विकेट मयंक मिश्रा के नाम रहे जबकि जस क्रिकेट एकेडमी के दो बल्लेबाज रन आउट हुए। जीत के लिए 131 रन का पीछा करने उतरे आईके कलेक्शन के बल्लेबाजों ने तेजी से खेलना शुरू किया और 13.4 ओवर में 132 रन बना कर मैच जीत लिया। आईके कलेक्शन के लिए पारस राज (24 रन, 12 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का), शिव कुमार राठी (47 रन, 28 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के), अभिषेक (19 रन, 15 गेंद, 3 चौके), मोहम्मद फैजान (18 रन, 10 गेंद, 2 छक्के) महत्वपूर्ण रन बनाए। शिव राठी को मैन आफ द मैच चुना गया।
इसे भी पढ़ें-सड़क हादसे में दो कव्वालों की मौत, छह गंभीर
कबीर सिंह की शानदार गेंदबाजी, पहले ओवर में ही ओएसिस को झटका
टूर्नामेंट का दूसरे मैच दोपहर 12.30 बजे हल्द्वानी क्रिकेटर्स और ओएसिस क्रिकेट एकेडमी बरेली के बीच खेला गया। इसमें ओएसिस क्रिकेट एकेडमी के कप्तान सन्नी वर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन हल्द्वानी क्रिकेटर्स के गेंदबाज कबीर सिंह ने ओपनर हर्षित गोस्वामी को पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही कमल सिंह के हाथ कैच करवा कर ओएसिस क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजी को बिखेरना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से ओएसिस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन ही बना सकी।
इसे भी पढ़ें-Fake Number Plate : बरेली में खड़ी रही बाइक, बदायूं में कट गया चालान
हल्द्वानी क्रिकेटर्स की धमाकेदार जीत, 8.4 ओवर में लक्ष्य किया हासिल
हल्द्वानी क्रिकेटर्स के लिए सूरज सतवाल ने 3 विकेट हासिल किए जबकि पृथ्वी गैरा ने दो, दीक्षु और देवेंद्र ने 1-1 विकेट हासिल किया। जीत के लिए 109 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी हल्द्वानी क्रिकेटर्स के ओपनर दीक्षु और देवेंद्र ने तेजी से खेलना शुरू किया और 5 ओवर में टीम का स्कोर 65 पहुंचा दिया। इसी ओवर की अंतिम गेंद पर कप्तान दीक्षु (31 रन, 18 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) मुनीश की गेंद पर लंबा शाट खेलने के चक्कर में सन्नी वर्मा के हाथ कैच हो गए। पहला विकेट गिरने के बाद भी हल्द्वानी क्रिकेटर्स ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और 8.4 ओवर में 111 रन बना कर 8 विकेट से जीत अपने नाम की। इसमें देवेंद्र (31 रन, 20 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के), कमल सिंह (19 रन, 9 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के) और प्रतीक पांडेय (17 रन, 6 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
दूसरे मैच में 34 रन देकर 3 विकेट लेने वाले हल्द्वानी क्रिकेटर्स के गेंदबाज सूरज सतपाल मैन आफ द मैच रहे।
टूर्नामेंट में आज ----
19 फरवरी 2025
तीसरा मैच सुबह 9 बजेः जस क्रिकेट एकेडमी मेरठ बनाम जीएजे ग्रीन्स बरेली (ग्रुप ए)
चौथा मैच दोपहर 12.30 बजेः हल्द्वानी क्रिकेटर्स बनाम हरदोई स्ट्राइकर्स (ग्रुप सी)