/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/C3ZNUXp5PbbgWNnf2AJq.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। मंडल क्रीड़ा संघ पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर की ओर से रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को तीन मुकाबले खेले गए, जिनमें ऑपरेशंस, लोकोशेड और स्टोर की टीमों ने जीत हासिल की।
पहला मैच ऑपरेशंस और मेडिकल टीम के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑपरेशंस की टीम ने सौरभ के 52 रन, अंकेश के 51 रन और जितेंद्र के 26 रनों की मदद से निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए। मेडिकल टीम की तरफ से संदीप और विमांशु ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेडिकल की टीम निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 116 रन पर सिमट गई। शैलेंद्र ने सर्वाधिक 17 रनों का योगदान दिया। ऑपरेशंस ने 60 रन से मैच जीता। ऑपरेशंस टीम की तरफ से सचिन ने 2 विकेट और ओमकार, छबिलाल, सौरभ, नितिन व अंकेश ने एक-एक विकेट लिया। मैच का मैन ऑफ द मैच ऑपरेशंस के सौरभ कुमार रहे।
यह भी पढ़ें- इज्जतनगर रेलवे : चुनाव हारने वाली यूनियन खाली नहीं कर रही कार्यालय, जीतने वाली ने सड़क पर टेंट डालकर शुरू किया विरोध
दूसरा मैच लोकोशेड और परिचालन विभाग के बीच खेला गया, जिसमें लोकोशेड ने परिचालन की टीम को 42 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकोशेड ने 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 130 रन बनाए, जिसमें ऋषभ वर्मा ने 22 गेंदों पर नाबाद 44 रनों का योगदान दिया। परिचालन विभाग की तरफ से विजय मोहन ने 3, अर्जुन तिवारी ने 2 और जितेंद्र कुमार ने 1 विकेट झटका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी परिचालन विभाग की टीम 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर मात्र 88 रन ही बना सकी, जिसमें फिरोज ने नाबाद 23, अमित तिवारी ने 18 और जितेंद्र व प्रमोद ने 15-15 रनों का योगदान दिया। लोकोशेड की तरफ से रामकुमार ने 2 और ऋषभ, प्रदीप, संतोष व नितिन ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच लोकोशेड के ऋषभ वर्मा रहे।
यह भी पढ़ें-Bareilly News: हाईकोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखा रहे निजी स्कूल, कारोना काल की 15 फीसदी फीस नहीं कर रहे वापस
तीसरा मैच स्टोर और ट्रेनसेट के मध्य खेला गया, जिसमें स्टोर ने ट्रेनसेट की टीम को 21 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टोर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट होकर 129 रन बनाए, जिसमें सुरेश राणा ने 37, अमित कुमार ने 35 और शाहरुख रजा ने 24 रनों का योगदान दिया। ट्रेनसेट की तरफ से सौरभ ने 3, राजू ने 2 और विद्याशंकर व अशोक ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेनसेट की टीम 15 ओवरों में 9 विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी जिसमें विद्याशंकर ने 26 और अशोक कुमार ने 24 रनों का योगदान दिया। स्टोर की तरफ से कृष्णा ने 3 और शाहरुख व नईम ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच स्टोर के शाहरुख रजा खान रहे।
यह भी पढ़ें- Bareilly News : ईपीएस 95 पेंशनर्स की सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी
अगला मुकाबला इन टीमों के बीच होगा।
टूर्नामेंट रेफरी माजिद हसन खान ने बताया कि बृहस्पतिवार को पहला मैच ट्रेनसेट और आरपीएफ के बीच प्रातः 7:30 बजे, दूसरा मैच विद्युत विभाग और स्टोर के मध्य प्रातः 10:30 बजे से खेला जाएगा। बुधवार को खेले गए मैच में अंपायरिंग शरद फर्नांडीस और शैलेश वर्मा ने की। स्कोरिंग आकाश और कमेंटरी संजय कुमार व शुभ गंगवार ने की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यूएस नाग, मंडल क्रीड़ा अधिकारी संदीप सिंह, विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) राजकुमार, यांत्रिक इंजीनियर मनीष वर्मा, सहायक विद्युत इंजीनियर (परिचालन) जीतेन्द्र कुमार, सहायक विद्युत इंजीनियर (परिचालन) ओमकार सिंह आदि मौजूद रहे।