Advertisment

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार

कुलपति प्रो. के.पी. सिंह की अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में चल रही अखिल भारतीय ग्रेपलिंग महिला /पुरुष प्रतियोगिता के समापन समारोह एवं महिला वर्ग की विजई खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन किया गया।

author-image
Sudhakar Shukla
prize distribution ceremony
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। कुलपति प्रो. के.पी. सिंह की अध्यक्षता में  महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में चल रही अखिल भारतीय ग्रेपलिंग महिला /पुरुष प्रतियोगिता के समापन समारोह एवं महिला वर्ग की विजई खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन किया गया। अरविंद कुमार यादव ए.डी.जी.  बरेली मुख्य अतिथि और संजीव कुमार कुलसचिव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मंच का संचालन डॉ इरम नईम ने किया।

खिलाड़ियों और टीम मैनेजर्स को प्रो. एस.एस. बेदी ने दी बधाई

प्रो एस.एस. बेदी क्रीड़ा सचिव और अरविंद कुमार यादव ए.डी.जी.  बरेली का बुके देकर स्वागत किया गया। कुलसचिव, डॉ विमल कुमार एवं कार्यक्रम में उपस्थित महिला छात्रावास की वार्डन प्रो निवेदिता श्रीवास्तव, प्रो मीनाक्षी द्विवेदी, डॉ क्षमा पांडे, एवं डॉ ज्योति पांडे का एकोमोडेशन की अच्छी व्यवस्था हेतु बुके देकर स्वागत किया। प्रो एस.एस. बेदी ने बताया कि इस प्रतियोगिता को पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराने की पूर्ण कोशिश की गई है। प्रतियोगिता पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न भी हुई है। उन्होंने सभी खिलाड़ी एवं टीम मैनेजर कोच को बधाई भी दी।

इसे भी पढ़ें-स्काउट गाइड के जन्मदाता बेडेन पॉवेल का जन्मदिन मनाया

मुख्य अतिथि अरविंद कुमार द्वारा विजई खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

पुरस्कार वितरण के बाद ए.डी.की. अरविंद कुमार ने... हम होंगे कामयाब...गीत गाकर खिलाड़ियों को ऐसे ही आगे बढ़ते रहने एवं ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होनें सबको शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में फेडरेशन के सेक्रेटरी ने महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसा सर्वश्रेष्ठ एवं पारदर्शिता के साथ आयोजन आज तक हमने नहीं देखा।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-Fraud : तीन लाख दो, तुम्हारे बेटे की शादी बिहार में करा देंगे...

फेडरेशन के अधिकारियों और रेफरी को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मान

प्रो एस.एस. बेदी एवं कुलसचिव द्वारा फेडरेशन के सभी ऑफिशियल्स, रेफरी, को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महिला वर्ग गी एवं नो गी दोनों में महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय शीर्ष पर रहा। आल ओवर चैंपियनशिप में भी महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय शीर्ष पर रहा । एवं स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी द्वितीय एवं सीबीएलयू भिवानी तृतीय स्थान पर रही।

इसे भी पढ़ें-श्रीमद्भागवत में गूंजा : घनश्याम तेरी वंशी पागल कर देती है...

कार्यक्रम में प्रतिष्ठित शिक्षाविदों और अधिकारियों की उपस्थिति

Advertisment

इस अवसर पर प्रो यतेंद्र कुमार, प्रो ए.के. सिंह, डॉ नीरज कुमार सेक्रेटरी विश्वविद्यालय परिसर, डॉ अजीत सिंह, डॉ विजय सिन्हाल, डॉ इरम नईम , डॉ इंदरप्रीत कौर, डॉ अतुल कटियार, डॉ अजय यादव, डॉ अमित सिंह, डॉ प्रिंस विशाल दीक्षित, फेडरेशन के ऑफिशियल्स,  रामप्रीत, तपन वर्मा, धर्मेंद्र, आदित्य गावर, एवं समस्त आयोजन समिति की टीम उपस्थित रही ।

Advertisment
Advertisment