Advertisment

जमीन का सौदा कर नहीं कराया बैनामा, पूरे परिवार के खिलाफ एफआईआर

बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले जुगेंद्र पटेल ने करीब एक माह पहले अपनी दो बीघा पांच बिसवा जमीन का सौदा किया था, लेकिन अग्रिम राशि लेने के बावजूद जमीन का बैनामा नहीं कराया।

author-image
Sanjay Shrivastav
bithri chainpur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले जुगेंद्र पटेल ने करीब एक माह पहले अपनी दो बीघा पांच बिसवा जमीन का सौदा किया था, लेकिन अग्रिम राशि लेने के बावजूद जमीन का बैनामा नहीं कराया। एजेंट ने बैनामा कराने के लिए जोर दिया तो आरोपी जुगेंद्र और उसके घरवालों ने मारपीट की। उसने जुगेंद्र और उसकी पत्नी समेत पूरे परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्रॉपर्टी कमीशन एजेंट के साथ धोखाधड़ी, मामला दर्ज

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव नवदिया झादा निवासी दीपक कुमार प्रापर्टी कमीशन एजेंट है। दीपक के मुताबिक जनवरी 2025 में उसने बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव कुआंडांडा निवासी जुगेंद्र पटेल से दो बीघा पांच बिसवा जमीन का सौदा रामपुर गार्डन में रहने वाले मनीष गोयल से कराया था। शर्त के मुताबिक तय रकम 3 जनवरी 2025 को जुगेंद्र की पत्नी कुसुमा देवी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई। नकद रकम जुगेंद्र पटेल को दी गई थी।

इसे भी पढ़ें-युवक को पहले फोन करके बुलाया, फिर किया चाकू से हमला, FIR

बिथरी चैनपुर में धोखाधड़ी: जमीन का सौदा बना विवाद

आरोप है कि रकम मिलने के बाद जुगेंद्र पटेल के मन में खोट आ गया। वह जमीन का बैनामा कराने और रकम लौटाने के लिए इनकार करने लगा। एजेंट दीपक ने इसकी शिकायत बिथरी चैनपुर पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए। अब तक उन लोगों ने न तो जमीन का बैनामा कराया और न ही रकम वापस कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-FIR: बच्चे ने फूल तोड़ा तो नर्सरी मालिक ने बांधकर चप्पल से पीटा, 2 आरोपी गिरफ्तार

जुगेंद्र पटेल पर धोखाधड़ी और दुर्व्यवहार का आरोप

Advertisment

दीपक के मुताबिक 22 फरवरी को दिन में साढ़े 11 बजे वह कुआंडांडा जुगेंद्र पटेल के घर गया। उनके मिन्नतें करने के बावजूद जुगेंद्र पटेल जमीन का बैनामा कराने को राजी नहीं हुआ, और न ही रुपये वापस देने को तैयार है। उनके ज्यादा कहने पर जुगेंद्र गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने अपने लड़के विकास पटेल, दीपक पटेल और अनुराग पटेल को आवाज लगाई और कहा कि यह बहुत बड़ा नेता बनता है इसका दिमाग ठीक कर दो।

इसे भी पढ़ें-कृष्ण सुदामा की मित्रता की कथा सुनकर भाव विभोर हुए भक्त

आरोप है कि सभी ने मिलकर लात-घूंसों से दीपक की पिटाई की। अनुराग ने सीने पर तमंचा सटाकर फायर करना चाहा, जो मिस हो। दीपक किसी तरह हमलावरों के चंगुल से छूटकर मौके से भागा। तभी उन्होंने पीछा करते हुए फायरिंग की, जिससे वह बाल-बाल बच गया। पीड़ित ने थाने जाकर शिकायत की तो पुलिस ने उसकी नहीं सुनी। अब आईजी के आदेश पर बिथरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें जुगेंद्र पटेल, उसकी पत्नी कुसुमा देवी, बेटे विकास पटेल, दीपक पटेल, अनुराग पटेल और पुत्रवधू पूजा पटेल को नामजद किया गया है।

Advertisment
Advertisment