Advertisment

11 साल की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास

बरेली के अपर सत्र न्यायाधीश स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट रामानंद ने 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म के एक मामले में सोमवार को अपना फैसला सुनाया।

author-image
Sanjay Shrivastav
jail
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली के अपर सत्र न्यायाधीश स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट रामानंद ने 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म के एक मामले में सोमवार को अपना फैसला सुनाया। अदालत ने मुकदमे में नामजद आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 61 हजार रुपये का जुर्माना भी डाला है। 

इसे भी पढ़ें-जिला पूर्ति अधिकारी के खिलाफ एफआईआर, कलक्ट्रेट में युवक को जान से मारने की दी थी धमकी

नौ जुलाई 2022 को हुई थी वारदात

Advertisment

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का एक युवक पड़ोस में रहने वाला बच्ची को बहला फुसलाकर बाग में ले गया। जहां उसने बच्ची के हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म किया था। पीड़ित बच्ची के पिता की ओर से थाना बारादरी में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के अनुसार नौ जुलाई 2022 की शाम करीब सात बजे उनकी 11 वर्षीय बेटी को पड़ोस में रहने वाला विपिन उर्फ विजय उर्फ शाका बहला फुसलाकर अपने साथ बाग में ले गया था।

इसे भी पढ़ें-हत्या के जुर्म में दोषी को आजीवन कारावास, साक्ष्यों के अभाव मे पिता और भाई दोषमुक्त

पिता ने लिखाई थी नामजद एफआईआर

Advertisment

देर शाम तक बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने तलाशना शुरू किया, लेकिन रात में कुछ पता नहीं चला। अगले दिन शाम चार बजे बच्ची बदहवास हालत में घर लौटी तो उसके कपड़ों पर खून लगा हुआ था। पिता के पूछने पर बच्ची ने घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पिता ने थाना बारादरी जाकर आरोपी विपिन उर्फ अजय उर्फ शाका के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, जिसके आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण भी कराया।

इसे भी पढ़ें-जयमाला का सामान लेने जा रहे दुल्हन के भाई की हादसे में मौत, बहन और भतीजा घायल

कोर्ट के समक्ष 9 गवाह और 16 साक्ष्य पेश किए गए

Advertisment

बारादरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार क  जेल  भे था। सितंबर 2022 में विवेचना पूरी करने के बाद आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया गया। अभियोजन की ओर से नौ गवाह और 16 साक्ष्य कोर्ट के सामने पेश किए गए। कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर विपिन उर्फ अजय उर्फ शाका को दुष्कर्म का दोषी करार देते हुए उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुना दी।

Advertisment
Advertisment