/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/Q6BFPco5G6u1nSKYlxgq.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
मानव सेवा क्लब की एक अहम बैठक शुक्रवार को क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा की अध्यक्षता में क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में समाज सेवा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। क्लब के सदस्यों ने आगामी सामाजिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की और सेवा कार्यों को और प्रभावी ढंग से संचालित करने पर जोर दिया।
सीमा स्मृति साहित्य सम्मान समारोह 13 अप्रैल को भव्य आयोजन
सभा में महासचिव प्रदीप माधवार ने जानकारी दी कि सीमा स्मृति साहित्य सम्मान एवं विमोचन समारोह, जो पिछले 17 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है, इस वर्ष रविवार, 13 अप्रैल को भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विविध संवाद पत्रिका के नारी विशेषांक का विमोचन किया जाएगा। समारोह में गुड़गांव की प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. शैलजा दुबे, बदायूं की सोनरूपा विशाल और बरेली की प्रियंका को उनके उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि
क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने जानकारी दी कि इस वर्ष होने वाले सीमा स्मृति साहित्य सम्मान एवं विमोचन समारोह में पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह की अध्यक्षता मशहूर शायर प्रो. वसीम बरेलवी करेंगे। कार्यक्रम में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता श्रुति गंगवार, प्रख्यात नवगीतकार रमेश गौतम और शिक्षाविद् डॉ. मोनिका अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
जरूरतमंद कन्याओं को मिलेगा वैवाहिक उपहार
कार्यक्रम के दौरान दो अत्यंत जरूरतमंद कन्याओं को वैवाहिक उपहार प्रदान किए जाएंगे, जिससे सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और सुदृढ़ किया जा सके। इसके साथ ही नारी उत्थान विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें विभिन्न वक्ता महिला सशक्तिकरण और समाज में उनके योगदान पर अपने विचार साझा करेंगे। यह आयोजन रविवार शाम 6 बजे रोटरी भवन में आयोजित किया जाएगा।
सभा में उपस्थित गणमान्य लोग
सभा में राजेश सक्सेना, अरुणा सिन्हा, अखिलेश कुमार, अनिल सक्सेना, सुनील शर्मा, इं. डी. डी. शर्मा, शशि बाला, जितेंद्र सक्सेना, रश्मि, सत्येन्द्र सक्सेना, शुकुन सक्सेना, प्रकाश चंद्र, प्रीती सक्सेना, सुधीर मोहन और निर्भय सक्सेना उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-ई चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए अब तक क्यों नहीं मिली जमीन... जानिए. यह किसने कहा और क्यों
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us