Advertisment

Bareilly News: बरेली से लापता युवक मुरादाबाद के होटल में ठहरा मिला

बरेली शहर के माधोबाड़ी मोहल्ला से छह दिन पहले लापता हुए युवक को सीसीटीवी फुटेज की मदद से बारादरी पुलिस ने तलाश लिया। वह मुरादाबाद के एक होटल में ठहरे मिले। पुलिस और परिवार वाले उन्हें सकुशल लेकर घर लौट आए।

author-image
Sanjay Shrivastav
मुरादाबाद
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली शहर के माधोबाड़ी मोहल्ला से छह दिन पहले लापता हुए युवक को सीसीटीवी फुटेज की मदद से बारादरी पुलिस ने तलाश लिया। वह मुरादाबाद के एक होटल में ठहरे मिले। पुलिस और परिवार वाले उन्हें सकुशल लेकर घर लौट आए।

यह भी पढ़ें- बरेली के मुड़िया अहमदनगर में बवाल, मारपीट, पथराव, फायरिंग, गोली लगने से तीन लोग घायल

26 मार्च को बगैर बताए घर से चले गए थे गौरव

Advertisment

शहर के मोहल्ला माधवबाड़ी निवासी गौरव अग्रवाल 25 मार्च 2025 को बगैर बताए घर से निकल गए थे। वह मोबाइल अपना घर पर छोड़ गए थे। परिवार वालों ने गौरव को हर संभव जगह तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। परेशान होकर 26 मार्च 2025 को पिता सुभाष अग्रवाल ने बारादरी थाने जाकर लिखित सूचना दे दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद गौरव की तलाश शुरू कर दी।


यह भी पढ़ें-कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनते हैं पुराने वाद, इनका जल्द करें निस्तारण : मुख्यमंत्री योगी

सीसीटीवी फुटेज के जरिए लगा सुराग

Advertisment

खोजबीन के दौरान पुलिस ने उनके घर से लेकर रोडवेज तक के सीसी टीवी फुटेज चेक किए। फुटेज के जरिए गौरव के रोडवेज बस में बैठकर जाने का पता चला। इसके बाद उस बस के बारे में पता किया, जिसमें बरेली रोडवेज पर गौरव सवार हुए थे। छानबीन के दौरान उनके मुरादाबाद में बस से उतरने का पता चला। इस पर मुरादाबाद में सीसीटीवी फुटेज देखे गए। काफी प्रयास के बाद गौरव मुरादाबाद के एक होटल में मिल गए।

यह भी पढ़ें-बरेली में 300 बेड और मानसिक अस्पताल को मिलाकर बनेगा सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, सीएम योगी ने मांगा प्रस्ताव

दिमागी रूप से थक चुके थे गौरव, आराम करने गए थे

Advertisment

पुलिस को पूछताछ के दौरान गौरव ने बताया कि वह दिमागी रूप से काफी थक चुके थे। इसलिए आराम करना चाहते थे। वह 20000 रुपये लेकर घर से निकले थे। मुरादाबाद के होटल में वह पांच दिन से रुके हुए थे। इसी होटल में सुबह-शाम खाना खाते और दिनभर टीवी देखते थे।

Advertisment
Advertisment