/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/oQGxWf0xP05yUiCoOsw8.jpg)
बाली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से हुए मैच के दौरान रमजान के दिनों में रोजा न रखने पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी मौलानाओं के निशाने पर आ गए बरेली के प्रमुख पुलवामा मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने मोहम्मद शमी के रोजा ना रखने पर कड़ी प्रक्रिया दी है। मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने एक बयान जारी करके कहा कि मोहम्मद शमी ने रमजान के दिनों में रोजा ना रखकर बहुत बड़ा गुनाह किया है।
इसे भी पढ़ें-इंडोनेशिया में सराहे गए डॉ. छवि शर्मा के शोधपत्र
मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर मौलाना शहाबुद्दीन की कड़ी प्रतिक्रिया
आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुददी ने दुबई में होने वाले चैपियंस ट्राफी मैच के दौरान मोहम्मद समी के पानी पीने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मौलाना ने कहा कि इस्लाम ने रोजे को फर्ज करार दिया गया है। हर आकिल और औरत और मर्द सब पर रोजा रखना फर्ज है। और अगर कोई शख्स जानबूझ कर रोजा नहीं रखता है तो निहायत ही गुनाहगार हैं। ऐसा ही क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने किया। उन्होंने रोजा नही रखा, जबकि रोजा रखना उन पर फर्ज और वाजिब है। रोजा न रखकर मोहम्मद शमी ने बहुत बडा गुनाह किया। शरीअत की नजर में वह मुजरिम हैं।
इसे भी पढ़ें-युवक को पहले फोन करके बुलाया, फिर किया चाकू से हमला, FIR
शरीयत के कटघरे में मोहम्मद शमी, धार्मिक पालन की दी नसीहत
वह शरई कटघरे में वह खड़े हैं। इनको हर्गिज ऐसा नहीं करना चाहिए था। मै इनको बहैसियते आलमें दीन हिदायत देता हुुं और नसीहत भी करता हुं कि इसलाम के जो फराईज है। अरकान है।, वाजिबात हैं। उनकी वह हर सुरत पाबंदी करें। क्रिकेट का खेल कूद भी करें। सारे काम करे मगर अल्लाह ने जो जिम्मेदारी बंदे के उपर दी हैं। इस्लाम ने जो शरीअत का निफाज किया है इसकी जिम्मेदारी भी बंदे के उपर है इन तमाम चीजों को मोहम्मद शमी को समझना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-पावर कारपोरेशन : गिरताऊ खंभा ठीक कराने को कहा तो एसडीओ ने जनप्रतिनिधि को हड़काया
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से मैच के दौरान भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रोजा नहीं रखा था। वह टीवी स्क्रीन पर ड्रिंक पीते हुए देखे गए थे। उनका यह फोटो मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बरेली के उलमा ने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।