/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/noWCU6UmqMzmMLWOlMSr.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को नगर निगम में मेयर डॉ. उमेश गौतम की अध्यक्षता में होगी, जिसमें बरेली शहर के विकास के लिए करीब आठ सौ करोड़ के बजट पर चर्चा होगी। माना जा रहा है बैठक में टेंडर जारी करने में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा भी गरमा सकता है, जिसे लेकर हंगामे के आसार हैं।
यह भी पढ़ें- नगर निगम: एडटेक को काम देने के लिए रातों रात बदल गईं टेंडर की शर्तें... जानिए कैसे
मेयर की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक सुबह करीब 11 बजे शुरू होगी, इसमें वर्ष 2024-25 के बजट पर चर्चा की जाएगी। करीब आठ सौ करोड़ के इस बजट में सीवर, साफ-सफाई, निर्माण कार्य, पार्कों का सौंदर्यीकरण, कूड़ा निस्तारण आदि विकास कार्यों के लिए बजट आवंटन किया जाएगा। इसके अलावा सीएम ग्रिड योजना फेज टू समेत आउटसोर्सिंग पर रखे जाने वाले कर्मचारियों के वेतन आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- नगर निगम बरेली: स्मार्ट सिटी के नाम पर लूट सके सो लूट...
टेंडर घोटाले पर हो सकता है हंगामा
तीन साल पहले नगर निगम के अफसरों ने निजी फायदे के लिए विज्ञापन एजेंसी एडटेक को टेंडर देने के लिए नियम और शर्तें रातों रात बदल दी। इसका नतीजा यह निकला कि विज्ञापन की दरों में पांच गुना बढ़ोतरी के बाद भी नगर निगम के राजस्व में मामूली वृद्धि ही हो सकी।
यह भी पढ़ें- नगर निगम: किसके इशारे पर दबाई गई ncap के टेंडरों की फाइल
दो सौ से ज्यादा यूनीपोल और सैकड़ों होर्डिंग एक साल तक शहर की सड़कों पर अवैध तरीके से लगाकर विज्ञापन एजेंसी अनाधिकृत वसूली करके करोड़ों रुपये के वारे न्यारे करती रही। नगर निगम की कमेटी ने मामले की जांच भी की थी।
जांच में भी घपला साबित हो गया मगर जांच को घुमा फिराकर सारी चीजे मैनेज कर ली गई। न विज्ञापन का टेंडर लेने वाली एजेंसी पर कोई बड़ी कार्रवाई हुई, न ही भ्रष्ट अफसर और कर्मचारियों को कोई सजा मिली। बताते हैं कि मंगलवार को होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में इस मुद्दे पर हंगामा हो सकता है।