/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/WZe3G96roFwZjaRGPvjN.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। महाशिवरात्रि पर्व पर महामृत्युजंय मंत्र उच्चारण के साथ सप्तनाथ मंदिरों पर सामूहिक रुद्वााभिषेक किया गया। नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति के द्वारा परिक्रमा कार्यक्रम में आस्था और उल्लास के साथ शिव भक्तो ने भाग लिया। ,शिव उद्घोष से नाथ नगरी भक्तों में झूम उठी लहर प्रमुख शिवालयों में भक्तों ने हर-हर बम-बम ॐ नम शिवाय, हर-हर महादेव, शम्मू काशी विश्वनाथ गंगे के जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया।
गंगाजली और नंदी ध्वज लेकर श्रद्धालुओं ने किया शंखनाद
इससे पूर्व दोपहर 12.30 बजे सेठ गिरधारी लाल मंदिर श्यामगंज से सभी शिव भक्त अपनी-अपनी गंगाजली व नन्दी ध्वज लेकर शंखनाद के बाद जलाभिषेक शोभा यात्रा में शामिल हुए। श्यामगंज मंदिर जलाभिषेक समिति के अध्यक्ष ब्रजवासी लाल अग्रवाल के निर्देशन में गणेश पूजन नाथ नगरी चालीसा का पाठ कराया गया, डमरू ध्वनि के साथ सभी शिव भक्त अपने-अपने वाहनों पर सवार होकर रवाना हुए, सर्वप्रथम श्यामगंज से गंगापुर, संजयनगर होते हुए बाबा वनखण्डी नाथ मंदिर पहुंचे तत्पश्चात बाबा पशुपतिनाथ बाबा धोपेश्वर नाथ, बाबा तपेश्वर नाथ, बाबा मढ़ीनाथ, बाबा अलखनाथ मन्दिर से बड़ा बाजार, कोहोडापीर होते हुये बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर पर विश्राम किया। पृथक-पृथक सभी नाथ मंदिरो पर शिव भक्तों ने जलाभिषेक व श्रृंगार कर विभिन्न हिन्दू संगठनों ने भाग लिया।
इसे भी पढ़ें-Mahashivratri : कमिश्नर की पहल पर बरेली में लगा पुष्प सप्ताह
सातों नाथ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक संपन्न
पंण्डित आशुतोष जी द्वारा सातों नाथ मंन्दिर पर वैदिक मन्त्र उच्चारण के साथ सामूहिक रूद्धाभिषेक पूजन कराया गया। सभी शिव भक्ति में लीन पंक्ति वध होकर प्रचण्ड शिवलिंग पर पुष्प माला, बेल पत्री, धतूरा, चंदन भांग आदि सामग्री अर्पित कर भस्म वस्त्र, चंदन फूल से श्रगार किया गया। तत्तपश्चात त्रिवटीनाथ मन्दिर पर महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इसे भी पढ़ें-मनाया गया संविधान, लोकतंत्र और मतदान जागरुकता दिवस
भव्य पुष्पवर्षा से सजी महाशिवरात्रि यात्रा
जगह-जगह पर पुष्पवर्षा में शामिल तपेश्वर नाथ मन्दिर सेवा समिति, गिरिराज सेवा समित, पटवा कल्याण समिति, अग्रवाल सेवा समिति, दुर्गावाहिनी समिति, खण्डसारी नाथ मन्दिर सेवा समिति, प्रचीन कालीदेवी मंदिर समिति चाहबाई, विभिन्न संगठनो द्वार पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया यात्रा का संचालन अनूप अग्रवाल, पंकज देवल, रोहित अग्रवाल ने संभाला।
इसे भी पढ़ें-Bareilly: मंदिर में माता-पिता पूजा करते रहे, बेटे को ट्रैक्टर ने कुचल दिया
प्रमुख अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई
कार्यक्रम में उपस्थित ब्रजवासी लाल अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, मनोज देवल, अनूप अग्रवाल, पं० मुकेश पाण्डेय, कपिल गुप्ता, धर्माथ सक्सेना पंकज देवल, धर्मेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, राधिका शर्मा, विवके श्रीवास्तव तुषार गुप्ता,, तीरथराम रितेश अग्रवाल, शामिल थे।