Advertisment

New Motor Vehicle fines 2025: ट्रैफिक नियम तोड़े तो 10 गुना ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी जेब

Traffic Rules को ठेंगा दिखाने वालों के खिलाफ सरकार सख्त हो गई है। सरकार ने New Motor Vehicle fines 2025 एक मार्च से लागू कर दिए हैं। इसके तहत अब दस गुना ज्यादा जुर्माना भरना पड़ेगा। सबसे ज्यादा सख्ती बिना हेलमेट और नाबालिगों के वाहन चलाने पर की गई है।

author-image
KP Singh
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। Traffic Rules को ठेंगा दिखाने वालों के खिलाफ सरकार सख्त हो गई है। सरकार ने New Motor Vehicle fines 2025 एक मार्च से लागू कर दिए हैं। इसके तहत अब Traffic Rules तोड़ने पर दस गुना ज्यादा जुर्माना भरना पड़ेगा। सबसे ज्यादा सख्ती सरकार ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों और नाबालिगों के वाहन चलाने पर की है।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: हाईकोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखा रहे निजी स्कूल, कारोना काल की 15 फीसदी फीस नहीं कर रहे वापस

सरकारी की सख्ती के बाद भी Traffic Rules तोड़ने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। सरकार ने NO Helmet No Fuel नियम लागू किया तो उसका भी तोड़ निकाल लिया। लोग या तो पेट्रोल पंप पर हेलमेट मांगकर काम तेल भरवाने लगे या फिर कुछ पैसे अतिरिक्त देकर काम चलाने लगे मगर हेलमेट लगाना उचित नहीं समझा। अब ऐसे लोगों पर सरकार बेहद सख्त हो गई है। यह नियम एक मार्च 2025 से लागू कर दिए गए है।

यह भी पढ़ें-Bareilly News : बरेली में बाघ की दहशत, सात दिन से आबादी के आसपास कर रहा चहलकदमी

बिना हेलमेट बाइक चलाने पर 1000 जुर्माना और लाइसेंस होगा सस्पेंड

Advertisment

नए नियमों में सरकार ने बगैर हेलमेट बाइक चलाने वालों पर काफी सख्ती बरती है। इनके तहत यदि कोई बिना हेलमेट बाइक चलाता पकड़ा जाता है तो उसे दस गुना ज्यादा जुर्माना तो देना ही होगा साथ में तीन महीने के लिए licence भी suspend कर दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें-बकरी को टक्कर मारने में फंसे डॉक्टर हिमांशु, एफआईआर

नाबालिग के वाहन चलाने पर 25000 जुर्माना, 3 साल कैद भी

नाबालिगों के वाहन चलाने पर सरकार ने सबसे ज्यादा सख्ती बरती है। नए नियम के तहत अगर कोई नाबालिग वाहन चलाता मिलता है तो 25000 रुपये जुर्माना के साथ तीन साल की कैद का प्रवाधान है, इसके अलावा वाहन का रजिस्ट्रेशन भी एक साल के लिए रद कर दिया जाएगा। साथ ही जब तक नाबालिग की उम्र 25 साल नहीं होती उसका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनेगा।

शराब पीकर वाहन चलाने भी पड़ेगा महंगा

शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति वाहन चलाता पकड़ा जाता है तो उस पर 10000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा और अगर वह जुर्माना नहीं भरता है तो इस स्थिति में उसे छह महीने की जेल काटनी पड़ेगी। यही गलती अगर वह दोबारा करता है तो पांच हजार रुपये का जुर्माना और दो साल की सजा में से किसी एक से दंडित किया जाएगा।

देखें New Motor Vehicle fines 2025 की सूची

Advertisment

New Motor Vehicle fines 2025

Advertisment
Advertisment