/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/q1FJlJ8WwPfMSXw64IU9.jpg)
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार हुए दर्दनाक हादसे ने शादी के 12 घंटे बाद ही दुल्हन का सुहाग उजाड़ दिया। यह खबर सुनते ही दुल्हन गश खाकर गिर पड़ी। दूल्हा अपने रिश्तेदारों और दोस्त के साथ बरेली से मिठाई लेकर घर लौट रहा था। हाईवे पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बोलेरो घुसने से दूल्हे और उसके एक रिश्तेदार की मौत हो गई।
कपड़े की दुकान पर काम करता था।
बरेली के कस्बा रिठौरा में मोहल्ला ठाकुरद्वारा में रहने वाले रामसहाय अपने परिवार के साथ पंजाब के होशियारपुर में रहकर कामधंधा करते हैं। उनका बेटा सतीश दिल्ली में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। सतीश की शादी मीरगंज इलाके के गांव संग्रामपुर निवासी स्वाति के साथ तय हुई थी। बृहस्पतिवार को दिन में सतीश की शादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ था।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली और मिल्कीपुर की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी छुड़ाकर मनाया जश्न
हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो
देर शाम सतीश रिश्तेदारों के लिए मिठाई लेने के लिए बरेली आए थे। मिठाई लेने के बाद वह वापस रिठौरा लौट रहे थे। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे खड़े ट्रक से उनकी तेज रफ्तार पीछे से टकरा गई। हादसे में सतीश की बहन के देवर विजनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें-आईएएस परीक्षा में 77वीं रैंक हासिल करने वाले सोयहम टीबड़ेबाल का भव्य स्वागत
एक रिश्तेदार की भी गई जान, तीन लोग घायल
देर रात सतीश ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। यह खबर जैसे ही सतीश की नई नवेली दुल्हन को मिली तो वह गश खाकर गिर गई। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पूरे गांव में मातम छा गया। शनिवार दोपहर जब सतीश का शव रिठौरा पहुंचा उसे देखने के लिए गांववालों की भीड़ जमा हो गई। देर शाम गमगीन माहौल में सतीश का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें-कम नहीं हो रही साइबर अपराधियों की सक्रियता, फिर दो युवकों से ठग लिए 31 लाख, एफआईआर दर्ज
खुशी मनाते-मनाते मातम में डूबा गांव
सतीश की शादी के दिन पूरे गांव में जश्न का माहौल था। दावत से लेकर मेहमानों की आवाभगत में पूरा गांव लगा था। दिन में शादी के बाद परिवारवालों के साथ ही सभी लोग हिसाब किताब में लगे थे। मेहमानों की विदाई का इंतजाम किया जा रहा था। इसी काम में सतीश भी लगे थे। इसी बीच हादसे की खबर ने सभी को तोड़ दिया। जैसे ही हादसे की खबर मिली सभी लोग अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। इस बीच एक मौत की खबर ने सभी को तोड़ दिया फिर देर रात सतीश की मौत की खबर आने पर पूरा गांव मातम में डूब गया। सभी खुशियों कफूर हो गईं।