Advertisment

Prof. KP Singh : व्यक्तित्व विकास एवं समाज से जुड़ने का अवसर प्रदान करता हैं एनएसएस

महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। एनएसएस शिविर का आयोजन 22 से 28 फरवरी के मध्य उच्च प्राथमिक विद्यालय हरुनगला बरेली में रखा गया था।

author-image
Sudhakar Shukla
mjpru campus
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। एनएसएस शिविर का आयोजन  22 से 28 फरवरी के मध्य उच्च प्राथमिक विद्यालय हरुनगला बरेली में रखा गया था।

सामाजिक और अन्य गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित

शिविर में स्वयंसेवकों को कौशल विकास हेतु युवा थीम पर अनेक प्रकार से सक्षम बनने, सामाजिक गतिविधियों और अन्य गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था। शिविर के अंतिम दिन समापन समारोह के रूप में विश्वविद्यालय परिसर स्थित पांचाल प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि  कुलपति प्रो. के.पी. सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि कुलसचिव संजीव कुमार सिंह के साथ प्रो. अनीता त्यागी,प्रो. आशुतोष प्रिय, डॉ रामबाबू उपस्थित रहें। सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर एवं सरस्वती माता और विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार सिंह एवं स्वयंसेवक मोहित शर्मा द्वारा अतिथियों का सम्मान कर स्वागत किया गया।

इसे भी पढ़ें-रेलवे के इज्जतनगर मंडल से 11 कर्मचारी सेवानिवृत्त, भावभीनी विदाई

समाज और ग्रामीण विकास के लिए स्वयंसेवकों को किया जागरूक

कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज के लोगों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के बारे में जागरूक किया और अपने भविष्य की योजनाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही अपने द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत तरीके से दस्तावेजीकरण करने के बारे में बताया। उन्होनें एनएसएस कार्यों को पेपर,जर्नल,पत्रिका के माध्यम से प्रकाशित करने हेतु जागरूक किया। कुलसचिव संजीव कुमार सिंह ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को उनके द्वारा समाज के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की और  स्वयंसेवकों को निरंतर समाज में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-सुभाषनगर में अंडरपास बनाने की मांग उठाने पर कैंट विधायक का फूल मालाओं से स्वागत ..

प्रो. आशुतोष प्रिय ने सतत विकास लक्ष्यों पर दिया मार्गदर्शन

प्रो. अनीता त्यागी ने स्वयंसेवकों को व्यक्तित्व विकास और पर्सनल डेवलपमेंट हेतु अनेक जानकारी प्रदान की। प्रो. आशुतोष प्रिय ने स्वयं के साथ ही पर्यावरण अनुकूल कार्य करने और सतत विकास लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति हेतु कार्य करने के लिए बताया। स्वयंसेवक मोहित शर्मा और आलोक पटेल ने कार्यक्रम अधिकारी का सम्मान कर आभार व्यक्त किया।  अंत में बेस्ट स्वयंसेवक के रूप में दीपांशु दीप को पुरस्कृत किया गया।

इसे भी पढ़ें-देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद को पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि

Advertisment

स्वयंसेवकों ने साझा किए अपने अनुभव

कार्यक्रम का संचालन दीपांशु एवं प्रतिभा ने किया। कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा किए और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शित किए। कार्यक्रम में सत्येंद्र सिंह,दीपमाला,पिंकी के साथ अंकित,अमन,वाणी शंखधार, रजत,प्रतीक,शुभम,मोहित, मुकेश,विशाल बहादुर,शिवानी,आदर्श,केशव सहित 100 स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment