/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/sThLy9bPTqjUNW2ltvzC.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। लक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर राजनैतिक दलों के साथ बैठक हुई। बैठक में मतदाता सूची में नए वोटर जोड़ने और नाम, पता, आयु समेत अन्य त्रुटियों को दूर करने के लिए राजनैतिक दलों से सहयोग मांगा गया। दलों के पदाधिकारियों से जनपद के समस्त 3499 बूथों पर अपने बूथ लेबल एजेंट (बीएलए) बनाए जाने का अनुरोध किया गया।
यह भी पढ़ें- खुदी सड़क की धूल से दुकानदार और राहगीरों को सांस लेना मुश्किल
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 7 जनवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद से निरंतर पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर है, जिसके तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित और संशोधित कराने की कार्रवाई की जा रही है। बीएलओ इस कार्य को नहीं कर रहे हैं तो इसकी शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय या संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में की जा सकती है।
बैठक में बताया गया कि मतदाता सूची, मतदान केंद्र व मतदेय स्थलों के परिवर्तन में यदि कोई सुझाव हो तो उसे जिला निर्वाचन कार्यालय या संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- भाजपा जिलाध्यक्ष... कहीं दीप जले कहीं दिल, जरा देख ले आकर परवाने
18 वर्ष आयु पूरी कर चुके युवा ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्ष 2025 में जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्तूबर माह की पहली तारीख को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा फार्म-6 के माध्यम से आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकता है। फार्म-6, 7 व 8 को ऑनलाइन Voters.eci.gov.in portal & Voter helpline app एवं ऑफलाइन बीएलओ के माध्यम से भरवाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें-बरेली भाजपा संगठन से ब्राह्मणों का पत्ता साफ, 2027 में दिखेगा असर
वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में भी दी जानकारी
बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे अपने बीएलए की सूची निर्वाचन कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें और बीएलए 18 से 19 आयु वर्ग के नवीन मतदाताओं और महिला मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने के लिए सहयोग करें। उन्हें वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में भी जानकारी दी गई। बताया गया की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की कॉपी दी गई है और यह बरेली एनआईसी की वेबसाइट पर डीईओ पोर्टल पर भी उपलब्ध है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, एसीएम सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।