/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/23/m7OjG6y2pWb2Jnsf4lGj.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत के अधिकांश संसाधन और सरकारी मशीनरी की ऊर्जा देश में होने वाले चुनावों में व्यय होती है। यदि पूरे भारत में एक बार चुनाव कराया जाए तो प्रतिवर्ष लगभग चार लाख 80 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी, जिससे जीडीपी में लगभग डेढ़ से 2% की वृद्धि होगी। वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवें स्थान पर है। जीडीपी में 2% की वृद्धि होते ही भारत विश्व की प्रथम तीन अर्थव्यवस्थाओं में आ जाएगा।
यह भी पढ़ें- शहीदी दिवस : कभी भुलाया नहीं जा सकता शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का बलिदान
लखनऊ में अटल कन्वेंशन सभागार में उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय व्यापारी महाकुंभ में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि व्यापारियों का योगदान भारत की अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक है और राष्ट्र में बार-बार चुनाव होने से जनता के धन का अपव्यय होता है, वहीं आचार संहिता लगने से विकास के कार्य भी बाधित होते हैं और बार-बार चुनाव में राजनीतिक दल व्यापारियों से भी चंदे की अपेक्षा करते है, इससे कहीं न कहीं व्यापारियों पर भी अनावश्यक दबाव रहता है।
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बरेली दौरा, 940 करोड़ की परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
उन्होंने कहा कि व्यापारियों की वेदनाओं को समझते हुए उन्होंने 8253 पन्ने की एक विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपी है, जिसमें सभी पहलुओं को समाहित किया गया है। एक राष्ट्र एक चुनाव से युवाओं को भी बड़ी संख्या में चुनाव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
व्यापारियों के हित में निरंतर काम कर रही सरकार
विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश की सरकार व्यापारियों के लिए निरंतर काम कर रही है, जहां एक ओर कानून व्यवस्था पर सरकार की पैनी नजर रहती है, वहीं दूसरी ओर औद्योगिक विकास एवं वाणिज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी ने कहा कि जो भी सुझाव सरकार को भेजे जाते हैं, उन पर केंद्र सरकार तुरंत संज्ञान लेती है। उन्होंने बताया उनका अधिकांश समय विभिन्न प्रदेशों में व्यापारियों के मध्य व्यतीत होता है। उनकी जीएसटी, श्रम आदि समस्याओं को जानकर समय-समय पर केंद्र सरकार को सुझाव भेजे जाते हैं, जिनका समाधान अति शीघ्र सरकार के स्तर से कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें-बरेली का एक ऐसा रोड... जहां से आज तक अतिक्रमण नहीं हटवा पाए अफसर
जिला और महानगर अध्यक्षों को दिलाई शपथ
प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह प्रदेश का सौभाग्य है प्रदेश के विकास की जो बयार केंद्र से चली है वह अब प्रदेश के जिलों और गांव में भी नजर आ रही है। वास्तविक रूप में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। कार्यक्रम में सभी प्रांतीय पदाधिकारीयों व सभी जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों को शपथ ग्रहण कराई गई।
बरेली की इन व्यापारियों ने की कार्यक्रम में शिरकत
बरेली से प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता के साथ प्रांतीय संयुक्त महामंत्री राजेश जसोरिया, कार्य समिति सदस्य दुर्गेश खटवानी, प्रांतीय संगठन मंत्री अतुल गर्ग, प्रांतीय मंत्री अनुज पांडे, जिला अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल सर्राफ, विपिन गुप्ता, मनमोहन सब्बवाल, दिलीप गुप्ता, अंकुश गुप्ता, रचित गुप्ता, राजीव गुप्ता, ईशान गुप्ता, शुभम शर्मा, राहुल गुप्ता, जाबिर खान, राहुल गुप्ता आदि व्यापारी थे।