/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/JbVbq0aKnyWMMsVtoap2.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी सेक्टर स्तर पर पीडीए चर्चा कार्यक्रम के जरिए बहुजन वोटरों में पकड़ मजबूत करने में जुटी थी। पहले पीडीए कार्यक्रम एक माह के लिए आयोजित किया जाना था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर इन कार्यक्रमों को अब अनवरत आयोजित किया जाएगा।
एक माह में शहर और कैंट विधानसभा क्षेत्र में 29 पीडीए कार्यक्रम आयोजित
पीडीए कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए बुधवार पांच मार्च को शहर और कैंट विधानसभा क्षेत्र कार्यकारिणी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय पर बुलाई गई। इसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने की। समीक्षा के दौरान पीडीए कार्यक्रमों को संतोषजनक पाया गया। महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी ने कहा पिछले एक माह में शहर और कैंट विधानसभा क्षेत्र में लगभग 29 पीडीए कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा इस अभियान के जरिए एक तो हमें जनता के बीच जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश पहुंचाने का मौका मिला है, दूसरे इस अभियान ने भाजपा की नींव हिलानी शुरू कर दी है। खास तौर पर बहुजन समाज के लोग इस कार्यक्रम के माध्यम से समाजवादी के साथ मजबूती से जुड़ रहें हैं। पीडीए ही वर्ष 2027 में परिवर्तन लाएगा।
इसे भी पढ़ें-सपा के इस विधायक पर बैठ गई एक पुराने मामले में जांच... जानिए किसने की शिकायत
सपा के झंडे तले अपना हित सुरक्षित मान रहा बहुजन समाज
बैठक में बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनकर ने कहा के बहुजन समाज जाग चुका है। लोग जान गए है कि उनके हित की बात अखिलेश यादव बहुत मजबूती के साथ सड़क से सदन तक उठाकर जनता के साथ खड़े हैं। अब बहुजन समाज सपा के झंडे तले अपना हित सुरक्षित मान रहा है। पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना ने कहा भाजपा के शासन में काम कम और बातें ज्यादा हो रही हैं। पुरानी चीजों को महिमा मंडन कर मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है। आम आदमी महंगाई से त्रस्त है, नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा, समाज में नफरत का जहर घोला जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने की जरूरत: जानिए डॉ दीपमाला ने यह क्यों कहा
सेक्टर प्रभारी और पार्षद अपने क्षेत्र में पीडीए कार्यक्रम जरूर कराएं
कार्यक्रम का संचालन कर रहे महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने बताया कि जिन सेक्टरों में अभी तक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए हैं, वहां कार्यक्रम करने के निर्देश महानगर अध्यक्ष ने सेक्टर प्रभारियों को दिए हैं। महानगर के अंतर्गत आने वाले सम्बद्ध प्रकोष्ठ के अध्यकों से शहर और कैंट विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम एक-एक कार्यक्रम जरूर कराने को कहा। सपा के पार्षदों को पीडीए कार्यक्रम कराने के निर्देश महानगर अध्यक्ष ने दिए है। बैठक में कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने कहा वर्ष 2027 में अगर सरकार बनाना है तो अपने-अपने बूथ पर अभी से जुटना होगा।
इसे भी पढ़ें-रेलवे ने दिया होली का तोहफा: छह मार्च से आठ और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी
समीक्षा बैठक के दौरान ये रहे मौजूद
बैठक में महानगर उपाध्यक्ष दिनेश यादव, गोविंद सैनी, पार्षद मों. आरिफ़ कुरैशी, उपाध्यक्ष और कैंट विधानसभा क्षेत्र के सह प्रभारी राजेश मौर्या, पार्षद गुल बशर अंसारी, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव रणवीर जाटव, अनिल कुमार, मोहित सक्सेना, दीपक वाल्मीकि, मोहम्मद वसीम, रोहित लोधी, महेंद्र राजपूत, सय्यद ज़मील अहमद, रमीज़ हाशमी, शिवम प्रजापति, जितेंद्र मुंडे, रामसेवक प्रजापति, डॉ. चांद, रेहान अंसारी, जावेद गद्दी, हाजी शकील, राजकुमार लोधी, प्रशांत सिंह, सीपी आर्या, राजेंद्र राजपूत, संजीव कश्यप, महेंद्र राजपूत, रजत यादव, अमरीश यादव, आदित्य सोम वर्मा, मोहनिस अंसारी और लोधी महेन्द्र विक्रम आदि शामिल रहे।