Advertisment

रेलवे ने दिया होली का तोहफा: छह मार्च से आठ और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी

ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए उत्तर रेलवे ने आठ स्पेशल गाड़ियां चलाकर होली का तोहफा दिया है। इससे होली पर घर जाने वाले यात्रियों को खासी राहत मिलेगी।

author-image
Sanjay Shrivastav
railway
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए उत्तर रेलवे ने आठ स्पेशल गाड़ियां चलाकर होली का तोहफा दिया है। इससे होली पर घर जाने वाले यात्रियों को खासी राहत मिलेगी। इनमें एक स्पेशल ट्रेन गुरुवार से चलाई जाएगी। सीतामढ़ी, जयनगर और जोगबनी तक चलने वाली इन ट्रेनों में आनंद विहार से जयनगर जाने वाली ट्रेन में एसी स्लीपर और जनरल कोच होंगे। बाकी ट्रेनों में जनरल और स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।

छह मार्च की रात आनंद विहार से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन

मुरादाबाद रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 04028 आनंद विहार-जोगबनी 6,13 और 20 मार्च को आनंद विहार से रात 11.55 बजे चलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोरखपुर होकर दूसरे दिन रात में तीन बजे जोगबनी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04027 जोगबनी से 8,15 और 22 मार्च को सुबह 9.45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7.33 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें-IVRI में वैज्ञानिकों ने दिया जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण

नई दिल्ली से सुबह पांच बजे जयनगर के लिए रवाना होगी स्पेशल गाड़ी

ट्रेन नंबर 04014 नई दिल्ली-जयनगर 6,10,13 और 17 मार्च को चलाई जाएगी, जो नई दिल्ली से सुबह पांच बजे रवाना होकर 9.32 बजे बरेली जंक्शन आएगी। इस का अगला स्टापेज लखनऊ और रायबरेली होगा। ट्रेन नंबर 04013 जयनगर से 7,11,14 और 18 मार्च को शाम पांच बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 2.40 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें-खादी ग्रामोद्योग ने एक दिवसीय शिविर में युवाओं को किया जागरूक

आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी स्पेशल सात मार्च को चलेगी

Advertisment

ट्रेन नंबर 04016 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी 7,11,14 और 18 मार्च को आनंद विहार से रात 12:30 बजे चलकर सुबह पांच बजे बरेली जंक्शन आएगी, जो शाहजहांपुर, लखनऊ होते हुए देर रात दो बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04015 सीतामढ़ी से 8,12,15 और 19 मार्च को सुबह पांच बजे रवाना होकर रात 12.25 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें-कोर्ट में हाजिर हुए राहुल गांधी के वकील, दाखिल किया वकालतनामा

आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी स्पेशल 10 और 17 मार्च को चलेगी

ट्रेन नंबर 04010 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी 10 और 17 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन रात 11.55 बजे आनंद विहार से रवाना होकर सुबह 5.12 बजे बरेली पहुंचेगी। यह ट्रेन छपरा, सीवान सोनपुर, कटिहार, पूर्णिया होते हुए अगले दिन तड़के तीन बजे जोगबनी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04009 जोगबनी से 12 और 19 मार्च को सुबह 9.45 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह 7.33 बजे बरेली जंक्शन आएगी।

Advertisment
Advertisment