Advertisment

satellite bus stand पर कुली ने दो ठेकेदारों के गोली मारी, यात्रियों में दहशत

सेटेलाइट बस अड्डे पर एवीजी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (पार्सल घर) के ठेकेदार दो सगे भाईयों को एक कुली ने गोली मार दी। गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
bus stand
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली।सेटेलाइट बस अड्डे पर एवीजी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (पार्सल घर) के ठेकेदार दो सगे भाईयों को एक कुली ने गोली मार दी। गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक है।

इसे भी पढ़ें-पहली बेटी के बाद फिर जुड़वा बेटियां हुई , तो कारीगर ने कराया Ramayana का पाठ

पार्सल लाने के कम रुपये मिलने पर हुआ विवाद

कुलियों को कम पैसे देने का विवाद कई दिनों से चल रहा था। पांच दिन पहले इसको लेकर विवाद हुआ तो अतुल और अनुज ने पुलिस से शिकायत की पुलिस ने चार-पांच कुलियों को 151 में चालान कर उन्हें छोड़ दिया। अब मंगलवार शाम करीब 6 बजे बिथरी चैनपुर के मेतरपुर निवासी कुली नौबत यादव से इसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद नौबत यादन ने अतुल पांडे और अनुज पांडे को तमंचे से गोली मार दी। जिसमें अनुज की राममूर्ति अस्पताल में मौत हो गई, और अतुल को मैक्सलाइफ अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें-B.Tech और Biotech छात्रों को शिविर में दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

एक के सीने और दूसरे के कूले पर लगी गोली

Advertisment

पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए ईसाइयों की पुलिया स्थित मैक्स लाइफ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने अनुज की हालत नाजुक होने पर उसे राममूर्ति अस्पताल में रेफर कर दिया, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं अतुल का इलाज चल रहा है, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें-IVRI में इसी महीने शहरवासी देखेंगे dog show, 40 नस्लों के कुत्तों का होगा प्रदर्शन

फाॅरेंसिक टीम और पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और बारादरी पुलिस जांच में जुट गई है। फारेंसिक टीम सबूत जुटा रही है, वहीं पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला रुपयों से जुड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली, उसके बाद एसपी सिटी ने मैक्स लाइफ अस्पताल पहुंचकर घायल के हाल जाने। एसएसपी ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए।

Advertisment
Advertisment