/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/8OfS0Cbc3WvzAOXEoCug.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बिजली विभाग से जारी की गई आरसी की वसूली करने गए सदर तहसील के अमीन से बकाएदारों और उनके परिवार वालों ने गाली-गलौज और मारपीट की। अमीन के हाथ से संग्रह आरसी छीनने के बाद फाड़कर फेंक दी। संग्रह अमीन ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। उनकी ओर से थाना बारादरी में बकाएदारों समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें-IND vs NZ : Champions Trophy : भारतीय टीम के हौसले बुलंद, केन विलियम्सन से रहना होगा सर्तक
बरेली की सदर तहसील में तैनात हैं संग्रह अमीन मनोज
बरेली की सदर तहसील में तैनात संग्रह अमीन मनोज कुमार यादव को शहर में मोहल्ला कटरा चांद खां का इलाका वसूली के लिए दिया गया है। पुराना शहर के कटरा चांद खां निवासी आशद अली और उनके भाई अफसान अली पुत्र इरशाद अली के नाम बिजली विभाग ने 2 लाख 17 हजार 496 रुपये की आरसी जारी की है। यह आरसी वसूली के लिए विभाग ने मनोज को दी।
इसे भी पढ़ें-बरेली पुलिस के रडार पर 26 हजार बवाली, मुचलका पाबंद
बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खां का मामला
संग्रह अमीन मनोज कुमार के मुताबिक सात मार्च की शाम करीब 4.45 बजे वह आरसी वसूली के लिए आशद अली और अफसान अली के घर गए। उन्होंने दरवाजे से आवाज लगाई तो आशद अली और अफसान अली के पिता इरशाद अली बाहर निकले। उनके पूछने पर संग्रह अमीन मनोज कुमार आरसी से संबंधित जानकारी देने लगे। इसी बीच आशद अली और अफसान अली बाहर निकल आए और उन्हें गालिां देना शुरू कर दिया। बोले- आरसी लेकर तू यहां से भाग जा।
इसे भी पढ़ें-बेकाबू गति से दौड़ते ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर बच्चे की मौत
बकाएदार और उनके पूरे परिवार पर एफआईआर
संग्रह अमीन मनोज ने गालियां देने को मना किया तो उनके हाथों से आशद अली ने सरकारी आरसी छीन ली और फाड़कर फेंक दी। मनोज ने इसका विरोध किया तो बकाएदार आशद अली और उनके भाई अफसान अली, पिता इरशाद अली, आशद अली की मां और बहन पांचों लोगों ने मारपीट की। मनोज किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भाग पाए। उन्होंने इसकी जानकारी फोन करके एसडीएम सदर को दी। इसके बाद बारादरी थाने जाकर तहरीर दे दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आशद अली, उसके भाई अफसान अली, इरशाद अली, आशद अली की मां और बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।