/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/paTq3ynJvaWS5uKa74YS.jpeg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। शहर के सौफुटा रोड स्थित ओशी बरातघर में सन्त गाडगे की जयंती धूमधाम से मनाई गई। समारोह के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। वक्ताओं ने शिक्षा को गरीबों की ताकत बताया और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम रविवार सुबह करीब दस बजे शुरू हुआ। मुख्य अतिथि रहे बरेली के अपर जिला जज गगन कुमार भारती ने कहा कि बहुजनों को आपसी भाईचारा बनाकर रहना चाहिए। शिक्षा ही गरीबों की असल ताकत है। उन्होंने अंतरजातीय विवाह को बरीयता देने पर जोर दिया। अति विशिष्ठ अतिथि निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ महेंद्रदेव की पत्नी बीना देवी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें- आंवला में छोटी सी बात पर दो समुदाय में बवाल, पुलिस पर पथराव और फायरिंग
विशिष्ट अतिथि डीडीआर बरेली गजेंद्र कुमार ने पाखंड से दूर रहने पर जोर दिया। डॉ ओपी भाष्कर ने स्वच्छता को गाडगे बाबा का सन्देश बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को बाबा गाडगे ने अपना मूल मंत्र माना। डॉ जीआर दिवाकर और जिला सूचना अधिकारी नीतू कनोजिया ने कहा कि कुरीतियों को समूल नष्ट होना चाहिए। शिक्षा ही कुरीतियों को नष्ट कर सकती है। विशिष्ट अतिथि छोटेलाल और सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी करन सिंह ने कहा कि महापुरुषों से हमेशा प्रेरणा मिलती है। इसलिए हमें अपने इतिहास को पढ़ना चाहिए।
यह भी पढ़ें- सरकारी गाड़ी का निजी इस्तेमाल करने में फंसे नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जांच शुरू
डॉ बीआर बुद्धप्रिय और राजकुमार एडवोकेट ने कहा कि धर्मांधता से समाज अपने रास्ते से भटक जाता है। अतिथि रणवीर सिंह, मुख्य वक्ता बच्चूलाल, डॉ अरुण कुमार, सुरेंद्र सोनकर और वेदप्रकाश ने भगवान बुद्ध के मार्ग को अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। समाज के प्रधानों और जिला पंचायत सदस्यों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। लाइट ग्रुप ऑफ एशिया की तरफ से मनमोहक डांस की प्रस्तुति की गई। महिलाओं को वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें-जमीन बंटने के डर से बेटे ने चचेरे भाइयों से कराया था पिता पर जानलेवा हमला
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष टीसी चौधरी ने की, संचालन महासचिव अशोक चौधरी ने किया। इनके अलावा समिति के पदाधिकारियों में संजय वर्मा एडवोकेट, छत्रपाल सिंह, अजय सिंह भाष्कर, ओपी भाष्कर, राजवीर सिंह, अमरपाल फौजी, किरण दिवाकर, दुर्गा वर्मा एडवोकेट, चंद्रपाल भाष्कर, सत्यप्रकाश, निखिल कुमार,बबलू दिवाकर, डॉ त्रिभुवन चौधरी, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।