Advertisment

MJPRU में NSS इकाई का सात दिवसीय कैंप

महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय कैंप का उद्घाटन उच्च प्राथमिक विद्यालय हरुनगला में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं माल्यार्पण से किया गया।

author-image
Sudhakar Shukla
MJPRU
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड  विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय कैंप का उद्घाटन उच्च प्राथमिक विद्यालय हरुनगला में किया गया।  इसके अंतर्गत आज का विषय" *भारतीय सनातन संस्कृति /एक भारत श्रेष्ठ भारत /विकसित भारत " रखा गया  । मुख्य अतिथि प्रो पी वी सिंह( DSW अधिकारी,विश्वविद्यालय) ने वार्ड नंबर 17 के पार्षद राजेश पटेल , विश्वविद्यालय की प्रो कामिनी विश्वकर्मा थीं ।

इसे भी पढ़ें-पशुपालन मंत्री के गांव पहुंचे एसएसपी, आईजीऔर डीएम कमिश्नर... जानिए क्यों

मां सरस्वती के पूजन एवं माल्यार्पण से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

Advertisment

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं माल्यार्पण से किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो पवन कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया । प्रो पी वी सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि किस प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना समाज में अपने कार्यों से योगदान दे रही है। जन जन तक अपनी बातों को पहुंचा रही है। पार्षद राजेश पटेल ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया और हमेशा पढ़ाई के साथ साथ राष्ट्र प्रेम की भावना को बनाए रखने की अपील की।

इसे भी पढ़ें-पाक से कल के क्रिकेट मुकाबले में भारत की जीत के लिए बरेली में यज्ञ और हवन

स्वयंसेवकों को कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया

Advertisment

प्रो कामिनी विश्वकर्मा ने बताया कि किस प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना अपने कार्यों को समाज तक पहुंचाती है। उन्होंने स्वयंसेवकों को उनके कर्त्तव्यों,उनके कार्यों का अनुसरण करके के लिए प्रेरित किया और नियमों को अपनाते हुए कार्यों को करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो पवन कुमार सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन प्रतिमा और दीपांशु दीप द्वारा किया। वाणी शंखधार ने शानदार संस्कृत गीत प्रस्तुत किया। प्रतिमा ने भी अपने विचार रखे। शिवानी गंगवार और जूली शर्मा ने गीत प्रस्तुत किया।

इसे भी पढ़ें-SRMS एकेडमी और एसजी कैंट मेरठ ने दर्ज की जीत

देशभक्ति नारों के साथ गूंजा कार्यक्रम स्थल

Advertisment

दीपांशु दीप ने विकसित भारत, श्रेष्ठ भारत विषय के ऊपर पंक्तियां प्रस्तुत की।स् वयंसेवकों द्वारा नारे लगाते हुए रैली निकाली गई। कार्यक्रम में रजत, योगेश्वर, विक्रांत यादव, योगेश्वर,अभिषेक,रोहित , स्नेहलता, श्रुति,सीमा, कौशिकी, आशी शर्मा, आकांशा गुप्ता, रूबी,संजीव, आकांक्षा,विशाल, शालिनी,निधि,अंकित कुमार, सत्या आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Advertisment
Advertisment