/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/O9lNCgnBu8RnLk7z718P.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं एसएसपी अनुराग आर्य शनिवार को अचानक उत्तर प्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह के पैतृक गांव गुलरिया पहुंच गए। यहां चारो अफसरों ने महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत संयुक्त रूप से तहसील आवंला के थाना सिरौली स्थित गौरी शंकर मंदिर गुलड़िया उपराला का भ्रमण वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अधिकारियों ने की भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना
इस अवसर पर अधिकारियों ने मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना भी की। बाद मे मंदिर प्रांगण में स्थानीय नागरिको के साथ बैठक की। महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत मंदिर परिसर के आस-पास क्षेत्र में की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली । स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व तथा दो दिन बाद तक लोग दर्शन पूजन करने आते रहते हैं।
इसे भी पढ़ें-पाक से कल के क्रिकेट मुकाबले में भारत की जीत के लिए बरेली में यज्ञ और हवन
डीएम ने मंदिर में विद्युत एवं अन्य व्यवस्थाओं के दिए निर्देश
इस अवसर पर डीएम ने एसडीएम व संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए मंदिर में विद्युत व्यवस्था, मोबाइल टायलेट और समय-समय एनाउन्समेंट की व्यवस्था की जाए। डीएम ने स्थानीय मेला कमेटी को निर्देश दिए कि मेला परिसर में झूले लगाए जाएं, वह सुरक्षा मानकों को विशेष ध्यान रखते हुए लगाया जाए। पूजा अर्चना में जो भी चढ़ावा चढ़ता है, उसे उचित स्थान पर डिस्पोज किया जाए।
इसे भी पढ़ें-SRMS एकेडमी और एसजी कैंट मेरठ ने दर्ज की जीत
गर्मी से बचाव के लिए मंदिर परिसर में टिन शेड लगाने के निर्देश
गर्मी के दृष्टिगत मंदिर परिसर में टिन शेड लगवाया जाए, जिससे बुजुर्ग व्यक्ति बैठ सकें। मंदिर परिसर में पुलिस व प्रशासन के उन्हीं व्यक्तियों की ड्यूटी लगायी जाए जो विगत वर्ष ड्यूटी कर चुके हैं। मंदिर में चढ़ने के लिए जो दूध की बिक्री हो। वह उच्च गुणवत्ता का हो। इसका भी ध्यान रखें। सीसीटीवी कैमरो से लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जाए और उसकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखें। महाशिवरात्रि के पर्व को शांतिपूर्ण व सुरक्षित रूप से संपन्न कराये जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसे भी पढ़ें-रमजान और शिवरात्रि पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं खुराफाती
महाशिवरात्रि पर मंदिरों में भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेटिंग के निर्देश
महाशिवरात्रि पर मंदिरों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए बैरिकेटिंग कराने के निर्देश दिए गए। दर्शन करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। महाशिवरात्रि के पर्व पर कोई नई परम्परा न डाली जाए और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाए। उप जिलाधिकारी आंवला नहने राम, पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।