/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/AymphvqrJKOLHTVRcEuU.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब पर दिए गए विवादित बयान को लेकर बरेली के शिवसैनिकों में जबरदस्त आक्रोश है। जिला प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में गुरुवार छह मार्च को शिवसैनिकों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर विधायक अबू आजमी का पुतला फूंका और जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
औरंगजेब का महिमा मंडन कर रहे अबू आजमी
बृहस्पतिवार दोपहर दर्जनों की संख्या में शिवसैनिक दामोदर दास पार्क में एकत्र हुए और वहां से पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां आयोजित सभा में शिवसेना जिला प्रमुख दीपक पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता महाकुंभ से लगातार लेकर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं। अबू आजमी जिस तरह से मुगल शासक औरंगजेब का नाम लेकर उसका महिमा मंडन कर रहे हैं। इससे समाजवादी पार्टी के चरित्र का पता चलता है।
इसे भी पढ़ें-रेलवे का संदेश: जानलेवा साबित हो सकता है रेलवे समपार खोलने का दबाव
औरंगजेब ने भी रोका था कुंभ में स्नान
महानगर प्रमुख आयुष वर्मा ने कहा कि औरंगजेब के समय में भी कुंभ में स्नान रोका गया था। इसके बाद साधू दूसरे समुदाय के लोगों को लेकर गंगा में कूद गए थे। तब हिंदुओं ने कुंभ के अवसर पर गंगा में स्नान किया था। उन्होंने सरकार से अबू आजमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान समाजवादी पार्टी और अबू आजमी के खिलाफ नारे भी लगाए गए।
इसे भी पढ़ें-नोडल अधिकारी ने जानी विकास कार्यों की प्रगति, अधिकारी बोले- धनराशि न होने से गिरी रैंकिंग
सपा विधायक अबू आजमी ने कहा था-
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था कि हमें गलत इतिहास दिखाया जा रहा है। औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए थे, जिससे मैं उसे क्रूर शासक नहीं मानता हूं। उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच युद्ध को धार्मिक न मानकर सत्ता और संपति की लड़ाई बताया था।
इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी के खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
प्रदर्शन में ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर विश्व प्रताप सिंह सुधा शर्मा, रेखा रस्तोगी, जोत कौर, राकेश यादव, अर्चित् मिश्रा, शिवम सक्सेना, नवीन सक्सेना, अंकुश रस्तोगी, हिमांशु रस्तोगी, प्रदीप गंगवार, प्रिंस चंद्र, विनोद राजपूत, देवांश पाठक, नवीन शर्मा आदि मौजूद।