/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/QrH2urGqrOELsZejejCn.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। मीरगंज विकास खंड में 67 ग्राम पंचायतों का सोशिल ऑडिट सम्पन्न होने के उपरांत ,विकास खंड स्तरीय सभा हुई। खुली वैठक में प्रस्तुतिकरण किया गया। ,सोशिल आडिट टीमें भी मौजूद थीं। ग्राम रोजगार सेवक ,ग्राम प्रधान ,जिला समन्वयक ,सभी के सामने ऑडिट के विन्दुओं को पढ़ा गया।
इसे भी पढ़ें-खंड शिक्षा अधिकारी के कहने पर ड्राइवर ने ली पांच हजार रुपये रिश्वत, रंगेहाथ गिरफ्तार
जिला लोकपाल मनरेगा की मौजूदगी में हुई कार्यवाही
जिला लोकपाल मनरेगा ने उपस्थित होकर ,कार्यवाही को ,पंजीकृत करवाया। ग्राम पंचायत बहादुर पुर में ,मनरेगा से पौधे खरीदने का मामला प्रकाश में आया। ग्राम पंचायत के व्यय वाउचर ,दिखाने में असफल रही। लोकपाल शिशुपाल मौर्य ने ,जिला समन्वयक को निर्देशित किया कि यह वित्तीय विचलन है। लिपिबद्ध करे। रिकवरी की मद में दर्ज करते हुये अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करे।
इसे भी पढ़ें-गगनिका सांस्कृतिक समिति Shahjahanpur ने किया नाटक भुवनेश्वर दर का मंचन
सोशल ऑडिट टीमों को अनियमितताओं को दर्ज करने के निर्देश
लोकपाल मनरेगा नागरिक सूचना बोर्ड न मिलने पर कढ़ी आपत्ति की। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यो के साथ नागरिक सूचना बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करे। सोशिल आडिट टीमें ,अपनी टिपणी में दर्ज करें। सुधारात्मक प्रयास नही हुआ तो मनरेगा एक्ट 2005 की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही प्रस्तावित होगी। लोकपाल मनरेगा ने बताया ,मनरेगा योजना अंतिम पायदान पर बैठे लोग ,उनके कल्याण ताकि ग्रामीण श्रमिको का पलायन न हो।
इसे भी पढ़ें-भव्य कलश यात्रा के साथ त्रिवती नाथ मंदिर मे भागवत कथा प्रारंभ
उनके निवास स्थान पर रोजगार का सृजन हो। कमजोर, दिव्यांग, महिला ,पुरुष, सभी को रोजगार प्रदान । जाए। ,पारदर्शिता ,गुणबत्ता, जबाबदेही का ध्यान रखे। अपने स्तर से सभी उत्कृष्ट कार्य करे,और राष्ट्र निर्माण में सहयोग करे ।