Advertisment

Jain mandir बिहारीपुर में त्रिदिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न

शहर के जैन मंदिर बिहारीपुर में त्रिदिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन हर्षोल्लास के साथ जैन धर्मावलंबियों ने किया। एक दर्जन प्रतिमा सहित पूर्व में विराजमान प्रतिमा को भव्य सुंदर नई वेदी में विराजित कर जैन समाज हर्षित है।

author-image
Sudhakar Shukla
idols
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। शहर के जैन मंदिर बिहारीपुर में त्रिदिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन हर्षोल्लास के साथ जैन धर्मावलंबियों ने किया। मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने बताया कि जयपुर के पंचकल्याणक से अभिमंत्रित हो के आई एक दर्जन प्रतिमा सहित पूर्व में विराजमान प्रतिमा को भव्य सुंदर नई वेदी में विराजित कर जैन समाज हर्षित है।

इसे भी पढ़ें-Jockey Showroom की salesgirl ने प्रेमी से chat करते-करते खाया था जहर, पुलिस जांच में खुलासा

जाप्यानुष्ठान, पूजन और महायज्ञ के साथ महोत्सव का समापन

आयोजन कर्ता समिति के प्रकाश चंद्र जैन, डॉ अर्चना जैन ने बताया कि आज प्रातः जाप्यानुष्ठान, नित्य पूजन, मां सरस्वती व गुरु पूजन उपरांत विश्व शांति महायज्ञ कर, सुरुचिपूर्ण भोज के साथ महोत्सव का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुनि सोमदत्त सागर महाराज की उपस्थिति ने भक्त जनों को आनंदित कर दिया। इस अवसर पर महाराज श्री के प्रवचन भी हुए।कार्यक्रम उपरान्त प्रतिष्ठाचार्य संजय सरस भैया वह संगीतज्ञ मिली जैन एंड पार्टी सहित जयपुर, मध्य प्रदेश और फिरोजाबाद से आए। अतिथियों का भी सम्मान किया गया।

इसे भी पढ़ें-Court Order : बरेली में बेटी की हत्यारिन मां और उसके प्रेमी को उम्रकैद

Advertisment

idols

सांयकाल में 108 दीपों से हुई भव्य आरती

सांय काल में 108 दीपों से आरती के उपरांत प्रश्न मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य मंचन हुआ। सभी ने कामना की कि भगवान स्वरूप प्रतिमाओं के आगमन से बरेली शहर हमारा हर प्रकार की आपदाओं से सुरक्षित रहे। सभी जन स्वस्थ और धन धान्य से परिपूर्ण रहें।

इसे भी पढ़ें-किसान बदहाल... अफसर और बिचौलिये कमा रहे माल

आज के कार्यक्रम में जैन समाज की उत्साही सहभागिता

आज के कार्यक्रम में, राजेश जैन, सुमन अरोड़ा जैन, विनय जैन, राजेंद्र कुमार जैन, सुभाष जैन, संजय जैन, शालिनी जैन, अनिल जैन, त्रिशला जैन, सतेंद्र जैन, सुनीता जैन, रोहिणी जैन, सुलेखा जैन, ऊषा जैन, अलका जैन, अंजू जैन, विकास जैन, मिताली जैन, आशा जैन, रीता जैन, मिनेश जैन, कविता जैन, पी.सी.जैन, ममता जैन, लवी जैन, पूनम जैन, संदीप देसाई जैन, सुमन कुमार जैन आदि ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।

Advertisment
Advertisment