/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/dWnJvPTjokuJYWucIagd.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
भमोरा थाना प्रभारी के होमगार्डों से अभद्रता करने के आरोपों की जांच एसपी साउथ को सौंपी गई है, जिससे असलियत सामने आ सके। एसएसपी के अनुसार जांच में जिसका दोष सामने आएगा उसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-घायल सांड़ को इलाज के लिए गोशाला भिजवाया...बाघ ने निवाला बनाया
बरेली के भमोरा थाने में होमगार्डों ने किया था विरोध प्रदर्शन
बरेली के भमोरा थाने में तैनात होमगार्डों मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया था। प्लाटून कमांडर हृदेश कुमार सक्सेना और बृजेश शर्मा का कहना था कि थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा आए दिन होमगार्डों से चौराहा ड्यूटी, मुल्जिम ड्यूटी, डाक ड्यूटी और बैंक ड्यूटी कराते हैं, जो उनके पद के अनुरूप नहीं है। आम लोगों के सामने होमगार्डों को पशु और पक्षियों के नाम से संबोधित करके बुलाते हैं। उन्हें आम जनता के सामने अपमानित किया जाता है।
यह भी पढ़ें-10 व्यापारी नेताओं को तीन माह की कैद, एक-एक लाख रुपये जुर्माना
एक फूल टूटने पर एक दिन का वेतन काटने की दी जाती है धमकी
होमगार्डों का आरोप है कि भमोरा थाने में लगे फूलों के पौधों की रखवाली उनसे कराई जाती है। थाना प्रभारी कहते हैं कि यदि एक भी फूल टूट गया तो एक दिन का वेतन कट जागएा। ड्यूटी आने में 5 मिनट लेट होने पर तस्करा डलवा दिया जाता है। मुल्जिम ले जाने पर तीन से चार घंटे अधिक ड्यूटी ली जाती है। यदि कोई होमगार्ड भूल से कुर्सी पर बैठ जाए तो लात मारने को कहा जाता।
यह भी पढ़ें-गोरखपुर की लड़की से दूसरी शादी करना चाहता है पति, पत्नी ने लिखाई एफआईआर
कमांडेंट के पास पहुंची थी मामले की शिकायत
विरोध प्रदर्शन के बाद होमगार्डों ने इस मामले की शिकायत प्लाटून कमांडर से की थी। उधर, थाना प्रभारी का कहना है कि होमगार्ड मनमाने तरीके से ड्यूटी करना चाहते हैं। यह मामला मीडिया में उछला तो शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य तक पहुंच गई। एसएसपी ने इस मामले की जांच एसपी साउथ को सौंप दी, जिससे असलियत सामने आ सके। एसएसपी के मुताबिक जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।