/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/KBP4XwezvCQytB20GTjh.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। बरेली के डेलापीर में आंकाक्षा एन्क्लेव स्थित जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान में होली मेले का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के विशेष बच्चों ने चिप्स, पापड़, कचरी, नींबू का अचार, मिर्च का अचार, कटहल का अचार, मिक्स वैज का अचार, मैदा-बेसन के व्यंजन, टाई व डाई के रंगबिरंगे दुपट्टे, जूट का सामान आदि बनाए। साथ ही बच्चों ने फन गेम्स, गोलगप्पे और पॉपकार्न खाकर खूब मस्ती की।
यह भी पढ़ें-International Women's Day : राजनीतिक और वित्तिय संस्थानों में महिलाओं को मिले आरक्षण
होली मेले का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अमिताव मिश्रा, निदेशक शाश्वती नंदा और विशेष बच्चों ने किया। मेले में विशेष बच्चे, उनके अभिभावक और अध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक और आध्यात्मिक उन्नति में जुटीं डॉ. ऋचा दीक्षित
शाश्वती नंदा ने कहा कि आयोजन का मकसद दिव्यांग बच्चों में व्यावसायिक कौशलों का विकास करना, त्योहारों में बनने वाले खाद्य पदार्थों से अवगत कराना और सामान की खरीद फरोख्त के साथ दैनिक जीवन के कौशलों को सीखना है, जिससे वे मुख्यधारा से जुड़ सकें।
यह भी पढ़ें-राशि पाराशरी आज की रचनात्मक नारी सम्मान से विभूषित
आयोजन में शिक्षक सोनल भाटिया, हेमा चौहान, रूखसार खान, ममता दिवाकर, सोनल पांडेय, नाजिया इरफान, फारिया खानम, काजल यादव, अनुज प्रताप सिंह, क्लिनिकल डायरेक्टर एकराम सिंह, प्रशासक हर्ष चौहान, समन्वयक सिकन कुमार, अर्शी आदि का योगदान रहा।