/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/KTa43ikFL35AAIlTD2vX.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को है। इसके उपलक्ष्य में महिला अध्ययन उत्कृष्टता केंद्र द्वारा भाषण एवं नाट्य प्रतियोगितायो का आयोजन किया गया। कुलपति प्रोफेसर के.पी.सिंह के निर्देशन में विश्वविद्यालय में अंतर विभागीय भाषण प्रतियोगिता हुई।
इसे भी पढ़ें-पूर्व मेयर डॉक्टर आईएस तोमर के घेरने के बाद हरकत में आया नगर निगम
प्रत्येक महाविद्यालय से दो प्रतिभागी कर सकेंगे प्रतिभाग
इसमें विभिन्न विभागों के 19 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान पर स्वर्णिमा गुप्ता, द्वितीय स्थान पर प्रगति मिश्रा, तथा तृतीय स्थान पर दीपांशु दीप ने हासिल किया। निर्णायक मंडल में डॉ.प्रेमपाल सिंह एवं डॉ. कीर्ति प्रजापति थे। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी 03 मार्च को होने वाली अंतर महाविद्यालयों भाषण एवं नाट्य प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे।अंतरमहाविद्यालयी भाषण एवं नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन 3 मार्च को होगा। भाषण प्रतियोगिता के विषय -दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह पर प्रतिबंध, वृद्धा आश्रम की जरूरत क्यों है?,कृषि क्षेत्र में महिलाओं का योगदान। प्रत्येक महाविद्यालय से दो प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
इसे भी पढ़ें-लेखपाल गिरोह पर दसवीं रिपोर्ट, संजय ट्रांसपोर्ट के मालिक, उनके बेटे और भतीजे समेत आठ नामजद
प्रतियोगिता में 8 से 10 प्रतिभागियों की होगी सहभागिता
नाट्य प्रस्तुति प्रतियोगिता के विषय -अहिल्याबाई होलकर, द्रोपती वस्त्रहरण, श्रवण कुमार की अपने माता-पिता के प्रति भक्ति, भारत मिलाप, भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिया गया उपदेश, राम वनवास। इसमें प्रतिभागियों की संख्या 8 से 10 होगी। जो विजयी प्रतिभागी होंगे वह दिनांक 5 मार्च 2025 को अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता जिसका आयोजन मेरठ विश्वविद्यालय कर रहा है में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।अंतर विश्विद्यालय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तथा नाट्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला दल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन, लखनऊ में महामहिम राज्यपाल के समक्ष अपनी प्रस्तुति देंगे।
इसे भी पढ़ें-बरेली पुलिस का खेल : लुटेरिनों को पकड़ा... समझौता कराकर पिंड छुड़ाया
कुलाधिपति के निर्देशानुसार अंतरमहाविद्यालयी स्तर पर जनजातीय विद्यार्थियों के लिए पृथक मंच प्रदान करते हुए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी 3 मार्च को होगा। इसमें विजयी प्रतिभागी 8 मार्च को अपनी प्रस्तुति लखनऊ राजभवन में देंगें।
संयोजक मंडल के मार्गदर्शन में सफल रहा आयोजन
कार्यक्रम की संयोजक प्रोफेसर संतोष अरोरा एवं सदस्यगण डॉ.प्रिया सक्सेना, डॉ. प्रतिभा सागर, डॉ. इंद्रप्रीत कौर एवं डॉ.तृप्ति खरे आदि के देख रेख में प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाएगी। अंतर विभागीय प्रतियोगिता के आयोजन में डा विमल कुमार, डा रश्मि रंजन , शबिया, अनुराधा, जगदीश, शोभा आदि उपस्थित थे।