Advertisment

महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 50में स्थापना दिवस पर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 50में स्थापना दिवस समारोह पर रविवार को 50वां स्पोर्ट्स मीट का आयोजन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किया गया।

author-image
Sudhakar Shukla
cricket
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली संवाददाता

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 50में स्थापना दिवस समारोह पर रविवार को 50वां स्पोर्ट्स मीट का आयोजन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किया गया। प्रोफेसर एसएस बेदी, सचिव क्रीड़ा परिषद और संजीव कुमार, रजिस्ट्रार ने चार दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। सर्वप्रथम अतिथियों ने टीचिंग और नॉन टीचिंग टीम के खिलाड़ियों का परिचय लिया, फिर गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता की शुरुआत की।

इसे भी पढ़ें-राजबाला धैर्य की विशिष्ट बचपन पत्रिका का विमोचन

नॉन टीचिंग टीम ने 232 रन का दिया विशाल लक्ष्य

Advertisment

टीचिंग टीम के कप्तान डॉक्टर अतुल कटियार ने टॉस जीतकर नॉन टीचिंग स्टाफ को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। नॉन टीचिंग टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 232 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें नितिन देव ने 70 रन और हितेश तिक्खा ने 40 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें-दिल्ली में भाजपा की जीत के शिल्पकार बने फायरब्रांड नेता पप्पू भरतौल

cricket

Advertisment

170 रन पर सिमटी टीचिंग टीम

टीचिंग टीम के डॉ. संदीप कुमार ने तीन, डॉ. यतेंद्र कुमार ने दो और अन्य गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया। डॉ. अजीत सिंह का क्षेत्ररक्षण सराहनीय रहा। इसके बाद शिक्षक टीम ने भारी भरकम स्कोर का पीछा करते हुए 170 रन बनाए, जिसमें आदित्य गावर ने 67 रन की पारी खेली। मैच का सबसे स्वर्णिम पल आखिरी ओवर का रहा, जिसमें संजीव कुमार रजिस्ट्रार ने प्रोफेसर एसएस बेदी (सचिव क्रीड़ा परिषद) को गेंदबाजी की। अंत में नॉन टीचिंग टीम को विजयी घोषित किया गया।

इसे भी पढ़ें-मनुष्य वही जिसके विचार शुद्ध हों और पाप-पुण्य को पहचाने

Advertisment

cricket

कंचों और गिल्ली डंडा में आजमाया हाथ

क्रिकेट मैच के अलावा पारंपरिक गेम गुल्ली डंडा में नॉन टीचिंग टीम विजयी रही। कंचों में शिक्षक टीम विजयी रही। संपोलिया में मैच बराबरी पर रहा। कमेंट्री जहीर अहमद और धर्मेंद्र शर्मा ने की। इस दौरान सेक्रेटरी विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिसर डॉ. नीरज कुमार, सह क्रीड़ा सचिव डॉ. विजय सिंघल व डॉ. अजीत सिंह, डॉ. अतुल कटियार, डॉ. यतेंद्र कुमार, डॉ. विमल यादव, डॉ. रश्मि रंजन, डॉ. जेएन मौर्य, डॉ. अजय यादव, डॉ. संदीप कुमार, तपन कुमार, रामप्रीत, अरविंद कुमार, कमल, हितेश तिक्खा, सालुंके, पंकज मधुकर आदि मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment