/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/C4nZMUdyMwb0TlThqWCq.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने पर पुलिस की टेंशन बढ़ गई है। ऐसे में पुलिस अफसर विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। शनिवार को इसी सिलसिले में डीएम और एसएसपी ने भोजीपुरा थाने में शांति समिति के साथ बैठक की।
बैठक में डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य ने भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गण्यमान्य लोगों से पर्वों को लेकर उनके क्षेत्र में कोई समस्या तो नहीं है इसकी जानकारी ली। उन्होंने होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने पर सभी इन्हें शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की।
यह भी पढ़ें- जमानत पर छूटे दहेजहत्या के आरोपी को शादी समारोह में गोली मारी, हालत नाजुक
किसी भी खुराफात की कंट्रोल रूम को दें सूचना
शांति समिति की बैठक में अफसरों ने लोगों को कंट्रोल रूम के नंबर की जानकारी दी। कहां कि यदि त्योहारों से संबंधित कोई शिकायत या समस्या हो तो टेलीफोन नंबर 0581-2422202 और 2428188 पर जानकारी दी जा सकती है। साथ ही थाना पुलिस से होली वाले दिन जुमे की नमाज भी होने के कारण विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- रामायण वाटिका: राम के चरणों में समर्पित होकर ये फूल भी धन्य हो गए...
माहौल खराब करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि बोर्ड परीक्षा, होली, जुमे की नमाज, अलविदा की नमाज और उसके बाद ईद को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई गई है। सभी त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हों यह हम सबकी जिम्मेदारी है। त्योहारों पर यदि कोई जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
यह भी पढ़ें- कालीबाड़ी में चल रहा था सट्टाघर, सरगना समेत 22 सट्टेबाज गिरफ्तार
छतों पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी, ड्रोन से होगी निगरानी
बैठक में अफसरों ने कहा कि अक्सर कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर पुरानी या कहीं और की वीडियो भेजकर महौल खराब करने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। निगरानी के लिए इलाकें में छतों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगेगी और ड्रोन से भी निगरानी होगी। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी, पीस कमेटी के सदस्य आदि मौजूद रहे।