/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/7GwbpR7NS1CJafdSYWmV.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में सावित्री राजकीय महिला छात्रावास में छात्राओं ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली और महिला दिवस मनाया। हॉस्टल वार्डन डॉ. ज्योति पाण्डेय ने छात्राओं को रंग लगाकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और होली की शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें- International Women's Day : राजनीतिक और वित्तिय संस्थानों में महिलाओं को मिले आरक्षण
मानसिक और भावनात्मक रूप से सशक्त बनें छात्राएं
वॉर्डन ने कहा कि छात्राओं को अपनी क्षमताओं और योग्यताओं को पहचान कर उसके विकास पर ध्यान देना चाहिए। स्वयं को मानसिक और भावात्मक रूप से मजबूत बनाए ताकि व्यक्तिगत, शैक्षिक और व्यावसायिक जीवन में संतुलन बना सकें और जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभा सके।
यह भी पढ़ें-महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक और आध्यात्मिक उन्नति में जुटीं डॉ. ऋचा दीक्षित
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बने, लक्ष्य केंद्रित रहे और अपने हुनर, गुणों और मेधा से सफलता के कीर्तिमान गढ़ने का प्रयास करें। महिला दिवस मनाना सही मायने में समाज की महिलाओं के प्रति सकारात्मक माइंडसेट और उनके प्रति अच्छा व्यवहार करना ही है। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. केपी सिंह और कुलसचिव संजीव कुमार ने छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें-राशि पाराशरी आज की रचनात्मक नारी सम्मान से विभूषित
इस दौरान ऑफिस स्टाफ मीना पांडेय, नीलाक्षी, राखी, छात्रा मृत्तिका, प्राची, श्रुति, भावना, अनुष्का, शिखा, वर्षा, सत्या, पायल, सपना, कोमल, सौम्या, श्वेता, मोनिका आशा, चंद्रप्रभा, दीक्षा कामिनी, कमलेश, स्नेहा, सुनीता, श्वेता, ज्योति आदि मौजूद रहीं।