/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/bI0cLvArxNo2RjinohXQ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। विश्व शांति शिव मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और योगीराज भगवान श्री कृष्ण के जन्म की झांकी प्रस्तुत की गई। दोनों झांकियां को देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए और आनंदित होकर भजनों पर नृत्य करने लगे।
इसे भी पढ़ें-बरेली में 2900 स्थानों पर जलेगी होली, निकाले जाएंगे 80 जुलूस
आचार्य अवधेश कृष्ण जी महाराज द्वारा सूर्यवंश का वर्णन और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
विश्व शांति शिव मंदिर सुरेश शर्मा नगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के आज चतुर्थ दिवस में बृंदावन से पधारे आचार्य अवधेश कृष्ण जी महाराज ने सूर्यवंश का पावन वर्णन करते हुए प्रतापी राजाओं की वीरता पर प्रकाश डाला। उन्होनें बताया कि भगवान राम जन्म के साथ साथ आज मंदिर में बड़े ही धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गय। इसमें कॉलोनीवासियों व शहर के तमाम गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
इसे भी पढ़ें-मिलावट पर मार: छह मार्च से शुरू होगा एफएसडीए का छापामार अभियान
आचार्य श्री के प्रवचन में बालकृष्ण प्रभु की महिमा
आचार्य श्री ने कहा कि बालकृष्ण प्रभु का मतलब आनंद ही आनंद है। साक्षात प्रभु के रूप में नंदजी के यहाँ बाल कृष्ण जी आए। कार्यक्रम में सभी उपस्थित महिलाओं ,पुरुषों ,बालक ,बालिकाओं ने भगवान कृष्ण के जन्म के समय आनंदमयी भजनों पर ख़ूब जमकर डान्स किया व बृंदावन से पधारे ब्राह्मणों ने ख़ूब सारे खिलौने ,टॉफियाँ , प्रसाद आदि सभी को भेंट किया । पूरे पंडाल को फूलों ,गुब्बारों इत्यादि से बेहतरीन ढंग से सजाया गया था।
इसे भी पढ़ें-नागरिक घोषणा पत्र : शिक्षकों की समस्याएं समयसीमा में निस्तारित न करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
कल होगा गिरिराज पूजन
कल की कथा में श्री गिरिराज पूजन महोत्सव होगा। यह जानकारी कथा के आयोजको ने दी। कार्यक्रम में साकेत सुधांशु शर्मा ,नीतू गंगवार,अरुण अग्रवाल ,राजेंद्र सिंह ,अशोक सक्सेना ,मुकेश गुप्ता ,अखिलेश पाराशर, ए के पांडे ,एस आर सिंह ,सतीश चंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे।