Advertisment

5000 रुपये रिश्वत मांगने की जांच फिर उसी अफसर को, जिसने धमकाया था किसान को

उप निदेशक कृषि के दफ्तर में किसान से पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने के मामले में डीएम रविंद्र कुमार ने दोबारा संयुक्त निदेशक को जांच कराने के आदेश दिए लेकिन यह जांच फिर उसी अफसर को सौंप दी है, जिस पर किसान ने उसे धमकाने का आरोप लगाया था। 

author-image
KP Singh
कृषि विभाग

SOURCE : AI

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। उप निदेशक कृषि के दफ्तर में किसान से पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने के मामले में डीएम रविंद्र कुमार ने दोबारा संयुक्त निदेशक को जांच कराने के आदेश दिए लेकिन यह जांच फिर उसी अफसर को सौंप दी गई है, जिस पर किसान ने उसे धमकाने का आरोप लगाया था। 

बरेली के मझगंवा ब्लॉक के गांव शिवनगर नौगंवा में रहने वाले किसान चेतन्य प्रकाश ने कृषि विभाग में रोटावेटर के लिए आवेदन किया था। आवेदन पत्र की जांच के बाद उनका चयन भी हो गया, इस पर उन्होंने रोटावेटर खरीद लिया लेकिन अब तक इस पर मिलने वाला अनुदान उन्हें नहीं मिला है।

यह भी पढ़े- कृषि विभाग : रिश्वतखोरी की शिकायत पर किसान को थमाया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

Advertisment

अनुदान के लिए चेतन्य प्रकाश ने उप कृषि निदेशक के दफ्तर के चक्कर लगाए तो वहां तैनात एक कर्मचारी ने कॉल करके किसान को दफ्तर बुलाया। दफ्तर पहुंचने पर किसान से कार्यालय में तैनात बाबू से मिलने को कहा गया। किसान का आरोप है कि कार्यालय के बाबू प्रखर सक्सेना ने उनसे अनुदान जारी करने के एवज में पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की। उन्होंने मामले की शिकायत विभाग के अफसर से की तो उन्होंने भी बाबू का ही पक्ष लिया।

यह भी पढ़ें-Bareilly : किसानों के साथ धोखा... बीज का नहीं मिला एक भी दाना, कागजों में लहलहा रही फसल

डीएम से शिकायत पर किसान से 24 घंटे में मांगा स्पष्टीकरण

Advertisment

किसान चेतन्य प्रकाश का आरोप है कि जब उन्होंने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत डीएम से की तो कृषि विभाग के एक अफसर ने कर्मचारी के जरिये शाम को उनके घर नोटिस भिजवाकर अगले दिन जवाब दाखिल करने को कहा। हालांकि उन्होंने जवाब दे दिया लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। किसान ने कृषि विभाग के अफसर पर उन्हें धमकाने का आरोप भी लगाया। 

यह भी पढ़ें- गोलमाल : ताल्लुकात वाले किसान... बगैर जमीन, झोला भर-भरकर पा रहे सम्मान

दोबारा शिकायत की तो फिर धमकाने वाले अफसर को दी जांच

Advertisment

मामले में कोई कार्रवाई न होने पर किसान ने शपथ पत्र देकर डीएम से दोबारा शिकायत की। इस पर डीएम ने संयुक्त कृषि निदेशक राजेश कुमार को मामले की जांच कराने के निर्देश दिए मगर मामले की जांच फिर उसी अफसर को सौंप दी गई, जिसने किसान को धमकाया था और बाबू को क्लीन चिट दे दी थी। मामले में संयुक्त कृषि निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि किसान को धमकाने वाली बात जानकारी में नहीं है। फिर भी मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment