/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/DYjMYq6wWlbZGKWAcB1P.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र की संजयनगर अशोक विहार कॉलोनी निवासी मंजू के गहने उनके मकान में रहने वाले किराएदार ने ही चुराए थे। शुक्रवार सात मार्च को इज्जतनगर पुलिस ने किरादार के छोटे बेटे को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के जेवर भी बरामद कर लिए। मुकदमे में नामजद आरोपी और उसके दो बेटे अभी फरार हैं।
घर की चाबी किराएदार को दे जाती थी मंजू
शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की संजयनगर अशोक विहार कॉलोनी निवासी मंजू ने 24 मार्च को अपने घर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंजू ने पुलिस को बताया के उनके घर में प्रथम तल पर बदायूं जिले के थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा म्याऊं निवासी राधाकृष्ण उर्फ बब्लू, उसका बेटा किशन कुमार, उदय कुमार और मयंक कुमार किराए पर रहते हैं। मंजू के साथ उनके दोनों बेटे रहते हैं, जो दिन में स्कूल चले जाते हैं। मंजू काम पर जाने के समय अपने घर की चाबी किराएदार राधाकृष्ण को दे जाती थी।
इसे भी पढ़ें-वन स्टॉप सेंटर पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन
23 मार्च को लॉकर खोलने पर हुई घटना की जानकारी
मंजू के मुताबिक उनके घर के लॉकर में सोने के तीन मंगलसूत्र, दो चूड़ियां, पांच अंगूठियां, तीन जोड़ी कुंडल, तीन चेन, एक पेंडिल, सोने का ओम और 10 ग्राम सोने का सिक्का काफी दिनों से रखे हुए थे। 23 फरवरी को मंजू ने जब लॉकर खोला तो उसमें रखे सारे जेवर गायब थे। उन्होंने 24 फरवरी को थाना इज्जतनगर में किराएदार राधाकृष्ण और उसके बेटे किशन कुमार, उदय कुमार और मयंक कुमार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसका पता लगने पर आरोपी फरार हो गए। तभी से पुलिस उन्हें तलाश रही थी।
इसे भी पढ़ें-डीएम साहब, क्या किसानों की बदहाली इसी तरह से होगी, जनता दर्शन में बोला किसान
इज्जतनगर पुलिस ने किराएदार के बेटे को गिरफ्तार कर भेजा जेल
इज्जतनगर पुलिस ने सात मार्च को मुखबिर की सूचना पर आरोपी मयंक कुमार पुत्र राधाकृष्ण उर्फ बब्लू को डमरू चौराहे पर खोखे के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशादेही पर सौ फुटा रोड सरकारी उद्यान से मंजू के घर से चोरी हुए जेवर बरामद लिए। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। राधाकृष्ण और उसके दो बेटे अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस टीम में इज्जतनगर प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, एसआई ब्रह्मपाल सिंह, अंकित कुमार और सिपाही नरेन्द्र शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें-रमज़ान के पहले जुमे में देश के लिए अमन और खुशहाली की दुआ
आरोपी मयंक की निशानदेही पर बरामद जेवर
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मंजू के घर से चोरी हुए जेवर बरामद कर लिए। इनमें सोने की दो चूड़ियां, तीन अंगूठी लेडीज, दो अंगूठी जेन्टस, दो मंगलसूत्र, एक टीका, दो जोड़ी कान की बाली छोटी, एक जोड़ी कान की बाली बड़ी, दो चैन, एक ओम, एक सिक्का, एक दाना (बरामद माल की कुल कीमत करीब 6 लाख रुपये) है।