/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/noWCU6UmqMzmMLWOlMSr.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
बरेली। होली पर पूरे शहर में निर्बाध आपूर्ति के नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। निगम के अफसरों ने सभी वार्डों में लगातार पानी की उप्लब्धता सुनिश्चित कराए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है। इसके अलावा होली से एक दिन पहले निकलने वाली श्रीराम बरात के रूट पर निर्बाध जलापूर्ति के निर्देश दिए गए हैं।
रामबरात और होली को लेकर नगर निगम के जलकल विभाग ने निर्बाध जलापूर्ति के लिए कार्ययोजना तैयार की है। अफसरों ने सभी टैंक पहले ही भरकर रखने के निर्देश दिए हैं, इसके अलावा अतिरिक्त टैंकर लगाने को भी कहा है।
यह भी पढ़ें- नगर निगम बरेली: स्मार्ट सिटी के नाम पर लूट सके सो लूट...
नगर निगम ने जुबली पार्क में बनाया कंट्रोल रूम
आमजन की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम ने जुबली पार्क में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जहां बृहस्पतिवार से शुक्रवार तक सुबह छह से शाम पांच बजे तक तीन शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम की निगरानी जेई करेंगे।
यह भी पढ़ें- Nagar Nigam के निर्माण कार्यों में कमीशन 35% तक पहुंचा, जानिए क्यों
सभी टैंकों को पूरी तरह भरकर रखने के निर्देश
जलकल विभाग के अफसरों के मुताबिक कर्मचारियों को सभी टैंक पहले ही भरकर रखने के निर्देश दिए हैं। अफसरों के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह से ही आपूर्ति चालू कर दी जाएगी। साथ ही नलकूप मेंटेनेंस के लिए कर्मचारियों की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। यह टीम कोई शिकायत मिलने पर तत्काल उसका समाधान करेंगी।
यह भी पढ़ें-नगर निगम: किसके इशारे पर दबाई गई ncap के टेंडरों की फाइल
रामबरात के रूट पर जलापूर्ति के लिए विशेष योजना
जलकल विभाग ने बृहस्पतिवार को शहर में निकलने वाली रामबरात के रूट पर जलापूर्ति के लिए विशेष योजना तैयार की है। इसके तहत रूट पर पड़ने वाले सभी ओवरहेड टैंकों को बुधवार को ही भरकर रखने के निर्देश गए हैं। कई जगह अतिरिक्त टैंकर की व्यवस्था भी की गई है।