Advertisment

Bareilly News: बरेली में आज बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद

एसएससी अनुराग आर्य के निर्देश पर एसपी यातायात अकमल खान ने शहर के प्रमुख रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। इन मार्गों पर मंगलवार सुबह 6 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया। ट्रैफिक डायवर्जन कार्यक्रम खत्म होने तक लागू रहेगा।

author-image
Sanjay Shrivastav
No Entry
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को बरेली में रहेंगे। एसएससी अनुराग आर्य के निर्देश पर एसपी यातायात अकमल खान ने शहर के प्रमुख रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। इन मार्गों पर मंगलवार सुबह 6 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया। ट्रैफिक डायवर्जन कार्यक्रम खत्म होने तक लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री आज बरेली में, जिले में अभेद्य सुरक्षा इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

यहां से शहर में नहीं जाएंगे वाहन, हर प्वाइंट पर पुलिस मुस्तैद 

Advertisment

परसा खेड़ा रोड नंबर 01 से भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेंगे।
बिलवा पुल, लालपुर कट बिलयधाम से कोई भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आएगा।
नवदिया झादा से कोई भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।
ट्रांसपोर्ट नगर से कोई भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।
रामगंगा तिराहा से भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
बुखारा मोड़ से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें-बरेली के मुड़िया अहमदनगर में बवाल, मारपीट, पथराव, फायरिंग, तीन लोग घायल

आज यहां से होकर गुजरेंगे भारी वाहन

Advertisment

रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें, जिनको बदायूं की तरफ जाना है झुमका तिराहा से बड़ा बाईपास नवदिया झादा से फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी से दातागंज और देवचरा से होकर आ और जा सकेंगे। नैनीताल रोड से आने वाले बड़े वाहन और रोडवेज बसें, जिनको बदायूं की ओर जाना है वे इसी मार्ग से जा सकेंगे।

पीलीभीत की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिनको बदायूं जाना है वे जहानाबाद से होकर रिच्छा, बहेड़ी, बिलवा पुल से बड़ा बाईपास होते हुए फरीदपुर, दातागंज रोड से आ और सकेंगे। इसी रूट से होकर पीलीभीत से बरेली आने वाले भारी वाहन आ और जा सकेंगे।

दिल्ली और रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें, जिनको लखनऊ जाना है बड़ा बाईपास से झुमका तिरहा, विलयधाम, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी होकर आ-जा सकेंगे। इसी रूट से लखनऊ से दिल्ली जाने वाले वाहन गुजरेंगे। 

Advertisment

बदायूं की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिनको बरेली आना है देवचरा चौराहा से दातागंज, फतेहगंज पूर्वी से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे, जिनको दिल्ली जाना है वे बड़ा बाईपास से होकर निकाले। बदायूं और लखनऊ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें सैटलाइट बस स्टैंड तक आ सकेंगी। 

यह भी पढ़ें-इज्जतनगर रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि में किया विस्तार

आज बरेली कॉलेज की तरफ नहीं जाएंगे ऑटो और ई-रिक्शा

श्यामगंज चौराहा, ईंट पजाया चौराहा, बियावानी कोठी, बिजली उपेंद्र चौराहा, अक्षय बिहार तिराहा, सर्किट हाउस चौराहा, चौकी चौराहा, कचहरी तिराहा, चौपला चौराहा, सिटी सब्जी मंडी, पटेल चौक, कोहाड़ापीर, कोतवाली चौराहा से कोई ऑटो, ई-रिक्शा, मैक्स, ठेला आदि मुख्यमीत्री के कार्यक्रम स्थल बरेली कॉलेज की तरफ नहीं जाएगा। सभी वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करेंगे। 

यह भी पढ़ें-इस माह अनावश्यक खर्चों से बचें और किसी भी निवेश से पहले सभी पहलुओं पर विचार करें

बरेली क्लब में खड़े होंगे जनप्रतिनिधियों के वाहन

बरेली क्लब मैदान में जनप्रतिनिधियों के वाहन खड़े किए जाएंगे। विकास भवन के पीछे भी पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग स्थलों पर कोई दिक्कत न हो इसके लिए अधिकारियों की तैनाती की गई।

bareilly news CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment