/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/asqjWjcZY53pSXE6EYIh.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। आलमगीरिगंज के एक बर्तन व्यापारी ने शुक्रवार रात जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। शनिवार सुबह उनका शव दुकान के अंदर मिला। परिवार वालों के मुताबिक कारोबार मंदा चलने से वह कर्ज नहीं चुका पा रहे थे। इससे मानसिक तनाव में रहते थे।
थाना प्रेमनगर क्षेत्र की कृपाकुंज कॉलोनी निवासी 54 वर्षीय संजीव गुप्ता की शहर के आलमगीरिगंज में शीरा मंडी में बर्तनों की दुकान है। रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह संजीव अपनी दुकान गए लेकिन रात को घर नहीं लौटे। परिवारवालों ने जाकर देखा तो दुकान बंद थी। वहीं, दुकान के पास उनका स्कूटर खड़ा था, लेकिन संजीव का पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के दामाद पर बदायूं में एफआईआर, ट्रैक्टर एजेंसी मालिक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
परिवार वाले रातभर करते रहे इंतजार
भाई राजीव गुप्ता ने बताया कि परिवार वाले रातभर संजीव का इंतजार करते रहे लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। उनका मोबाइल स्वीच ऑफ था। शनिवार सुबह को परिवारवाले संजीव को तलाशते हुए उनकी दुकान पर गए। उन्होंने देखा तो दुकान के एक तरफ लगे शटर में ताले पड़े थे, जबकि दूसरी का शटर अंदर से बंद है। उन्होंने ताले तोड़ने के बाद शटर खोला तो संजीव बेसुध हालत में जमीन पर पड़े थे। उनके मुंह से झाग निकल रहे थे। परिवारवाले उन्हें उठाकर जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/RFwQYmyAzU1Pv39n5zC4.jpg)
लंबे समय से तनाव में चल रहे थे संजीव
परिवार वालों का कहना था कि संजीव ने कारोबार के लिए कर्ज ले रखा था मगर कारोबार मंदा चलने से वह कर्ज की रकम चुका नहीं पा रहे थे। कर्ज देने वाला रकम लौटाने के लिए दबाव बना रहा था। इस कारण संजीव काफी समय से मानसिक तनाव में थे। परिवारवालों का कहना है कि मानिसक तनाव के चलते संजीव ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- बाइक से गांव लौटते समय युवक पर जानलेवा हमला, मारी गोली
पहले हाथों की नसें काटीं, फिर खाया जहर
परिजनों का कहना है कि संजीव के दोनों हाथों में जख्म था। उन्होंने पहले दोनों हाथों की नसें काटने की कोशिश की, फिर जहरीला पदार्थ खाया। चूंकि वह दुकान के अंदर बंद थे इसलिए कोई उन्हें देख नहीं पाया।
यह भी पढ़ें- घर में घुसकर पड़ोसियों ने अधिवक्ता पर किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
परिवार वालों ने दी पुलिस को सूचना
अस्पताल में संजीव को मृत घोषित किए जाने के बाद परिवारवालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने संजीव का पोस्टमार्टम कराया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के घर में उनकी पत्नी सीमा गुप्ता और दो बेटे हैं।