/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/chiarg-paswan-2025-11-09-19-27-28.jpg)
भागलपुर, आईएएनएस। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान रविवार को भागलपुर पहुंचे। उन्होंने दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार किया। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार तय है। इसमें किसी को शंका नहीं होनी चाहिए। चिराग ने जनता को आगाह करते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता एसआईआर और दूसरे झूठे मुद्दों को उठाकर आपको भ्रम में डाल सकते हैं। आप गलती से गलती न करें, और वोट एनडीए के उम्मीदवार को ही दें, क्योंकि, अगर आपने गलती की तो पांच साल सिर्फ पछतावे के कुछ नहीं मिलेगा।
11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान
चिराग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है। अब 11 नवंबर को मतदान होना है। मुझे उम्मीद है कि पहले चरण की तरह ही जनता दूसरे चरण में बंपर वोटिंग करेगी और एनडीए की सरकार सुनिश्चित होगी।पासवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर एक ट्रेंड बताना चाहता हूं कि हम जहां भी प्रचार करने गए हैं, हमें एक सुसंगत संदेश और स्पष्ट रुझान मिला है कि 14 तारीख को परिणाम के बाद, एनडीए बिना किसी संदेह के बिहार में सरकार बनाएगा।
चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है तो सुप्रीम कोर्ट जाएं
भागलपुर की चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे कथित 'वोट चोरी' के आरोपों पर कहा कि अगर आपको चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है तो सुप्रीम कोर्ट जाएं। उन्होंने कहा कि एसआईआर न तो सरकार ने शुरू की और न ही इसे सरकार इंप्लीमेंट कर रही है। ये चुनाव आयोग का काम है और आयोग अपना काम कर रहा है। कांग्रेस लोगों के बीच जाकर भ्रम फैला रही है।
14 नवंबर को ये लोग हारने वाले हैं
चिराग पासवान ने कहा कि 14 नवंबर को ये लोग हारने वाले हैं और हारने से पहले कांग्रेस भूमिका बना रही है। 11 साल से एनडीए की सरकार देश में अमीरी-गरीबी के बीच की खाई को दूर करने का काम निरंतर कर रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हुआ है। सड़कें, बिजली, पानी, शिक्षा के क्षेत्र में काम हुआ है। एक बिहार जंगलराज में था, जहां सुविधाएं सिर्फ कागजों तक सीमित थी, 20 साल की एनडीए सरकार में विकास जमीन पर उतर कर आया है। आईएएनएस
bihar election 2025 | bihar election | Bihar Election Analysis | Bihar Election News | Bihar Election News Hindi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us