/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/64vWSqt2JvXzKaAksf2z.jpg)
पटना, वाईबीएन संवाददाता | बिहार विधानसभा चुनाव 2025की तैयारियों के बीच सियासी हलचल तेज हो गई है। एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और ‘हम’ पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी आज मंगलवार शाम 6:30 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली आवास पर मुलाकात करेंगे। बिहार चुनाव के मद्देनजर यह मुलाकात काफी अहम है।
सीट शेयरिंग को लेकर अपनी स्थिति होगी साफ
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के केंद्र में बिहार विधानसभा चुनावहोगा। मांझी एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर अपनी स्थिति साफ करना चाहेंगे। जीतन राम मांझी दावा करते हैं कि उन्हें बिहार में मजबूत जनाधार प्राप्त है और इस आधार पर उन्हें एनडीए में अधिक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।
20 से 25 विधायक विधानसभा पहुंचने चाहिए
पिछले दिनों मांझी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बिहार के विभिन्न जिलों में बैठकें की। इन बैठकों में उन्होंने साफ कहा है कि आगामी चुनाव में उनकी पार्टी के 20 से 25 विधायक विधानसभा पहुंचने चाहिए। इसके लिए उन्हें गठबंधन से कम से कम 30 से 40 सीटों पर उम्मीदवार पड़ेगा। बिहार एनडीए में फिलहाल बीजेपी, जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी और जीतन राम मांझी की हम पार्टी शामिल हैं। हर दल आगामी चुनाव में अधिक से अधिक सीटें हासिल करने की जुगत में लगा है। ऐसे में सीट शेयरिंग को लेकर प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल शुरू हो गया है।