/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/P94jC52GQCAPdY9Reryy.jpg)
Photograph: (Google)
पश्चिम बंगाल में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) 2025 का आयोजन किया गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और जेएसडब्ल्यू जैसी दिग्गज कंपनियों ने राज्य में बड़े निवेश की घोषणा की। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि कंपनी इस दशक के अंत तक 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में रिलायंस का निवेश 20 गुना बढ़ा है और अब तक यह 50,000 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है। ये तमाम घोषणाएं 'बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन' (बीजीबीएस) 2025 में की गईं। इस सम्मेलन के जरिये राज्य सरकार विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने और राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में सक्रिय है।
कर्नाटक से पश्चिम बंगाल तक फैला HMPV का प्रकोप, इतने संक्रमित मिले
बंगाल में रिलायंस का निवेश 20 गुना बढ़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी कंपनी इस दशक के अंततक राज्य में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। अंबानी ने कहा, 'एक दशक से भी कम समय में बंगाल में हमारा निवेश 20 गुना बढ़ा है और हमने 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। हम इस दशक के अंततक इस निवेश को दोगुना कर देंगे। हमारा निवेश डिजिटल सेवाओं, हरित ऊर्जा और खुदरा सहित कई क्षेत्रों में फैला होगा।' उन्होंने कहा कि बंगाल में अब तक किए गए रिलायंस के निवेश ने एक लाख से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार पैदा किए हैं। उन्होंने बंगाल में आर्थिक वृद्धि तेज करने के लिए रिलायंस की प्रतिबद्धता की पुष्टि भी की।
"कई लोग पूछते हैं कि इन शिखर सम्मेलनों से क्या हासिल होता है। लेकिन आज, हर दूसरा राज्य हमारे उदाहरण का अनुसरण कर रहा है और ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। यह शिखर सम्मेलन बंगाल की भावी पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण है।" ममता बनर्जी
16,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा
शिखर सम्मेलन में कई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी हुईं, जिनमें कोलकाता के न्यू टाउन क्षेत्र में कृत्रिम मेधा (एआई) के लिए आईटीसी लिमिटेड के एक वैश्विक उत्कृष्टता केंद्र का अनावरण भी शामिल है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया। आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने आतिथ्य क्षेत्र में निवेश के लिए बंगाल की संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कंपनी राज्य में अपनी मौजूदगी का विस्तार करना जारी रखेगी। जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने भी बंगाल के सालबोनी में 1,600 मेगावाट की बिजली परियोजना विकसित करने के लिए 16,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कंपनी भविष्य में इसी पैमाने के अतिरिक्त निवेश के साथ अपनी क्षमता दोगुनी करने की योजना बना रही है।
2025 की बड़ी चुनौती, Trump के साथ पड़ोसी देशों से कैसे निपटेगा भारत ?
नई राज्य-स्तरीय तालमेल समिति का गठन
सम्मेलन में आए निवेशकों एवं उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बंगाल में कारोबार सुगमता के लिए एक नई राज्य-स्तरीय तालमेल समिति के गठन की घोषणा की। बनर्जी ने कहा, 'यह समिति बंगाल में कारोबार करने से संबंधित सभी तरह की मंजूरियां एक ही स्थान पर उपलब्ध कराएगी।" उन्होंने देवचा-पचामी कोयला खदान परियोजना का बुनियादी ढांचा तैयार होने और कोयला खनन जल्द शुरू होने की जानकारी देते हुए कहा, "जमीन मालिकों के परिजनों को नौकरी दी जाएगी। मुआवजे की व्यवस्था भी लागू है।" इस कार्यक्रम में भूटान के कृषि मंत्री यूंटेन फुंटशो ने अपने देश के विविध कृषि-जलवायु क्षेत्रों पर प्रकाश डाला, जो इसे उच्च गुणवत्ता वाले जैविक उत्पादों के उत्पादन के लिए एक आदर्श स्थान बनाते हैं।
शुभेंदु अधिकारी की आलोचनाओं का दिया जवाब
उन्होंने भूटान की मजबूत संरक्षण नीतियों और निवेशक-अनुकूल वातावरण पर भी जोर दिया, क्षेत्रीय स्थिरता के लिए देश के नवीकरणीय संसाधनों का दोहन करने के लिए हरित ऊर्जा सहयोग को आमंत्रित किया। बनर्जी ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की आलोचनाओं पर कहा, "कई लोग पूछते हैं कि इन शिखर सम्मेलनों से क्या हासिल होता है। लेकिन आज, हर दूसरा राज्य हमारे उदाहरण का अनुसरण कर रहा है और ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। यह शिखर सम्मेलन बंगाल की भावी पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण है।"