Advertisment

Stock Market: अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता बहाली से बाजार में लौटी चमक, सेंसेक्स ने पकड़ी रफ्तार

भारतीय़ शेयर बाजार में बुधवार को तेजी के साथ शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 138 अंकों की तेजी के साथ 82,520 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 52 अंक चढ़कर 25,291 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

author-image
Mukesh Pandit
Stock market Green

मुंबई, वाईबीएन डेस्क। भारतीय़ शेयर बाजार में बुधवार को तेजी के साथ शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 138 अंकों की तेजी के साथ 82,520 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 52 अंक चढ़कर 25,291 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली। इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। अमेरिका से दोबारा व्यापार वार्ता शुरू होने का प्रभाव शेयर मार्केट पर भी दिखाई दिया।

ब्रॉडर मार्केट पर नजर

मार्केट खुलने के बाद BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। अल्ट्राटेक सीमेंट, बीईएल, ट्रेंट और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स में शामिल रहे। शेयर बाजार में बुधवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स करीब 138 अंक चढ़ गया जबकि एनएसई निफ्टी में 52 अंक शरुआती की बढ़त दर्ज की गई। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत का सिलसिला फिर से शुरू होने से बाजार ने तेजी दिखाई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 594.95 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,520.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 657.74 अंक तक चढ़ गया था।

मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 169.90 अंक यानी 0.68 प्रतिशत चढ़कर 25,239.10 अंक पर बंद हुआ। बाजार में रौनक लौटने के पीछे का कारण भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर फिर से बातचीत का सिलसिला शुरू होना रहा। भारत और अमेरिका के मुख्य वार्ताकारों ने प्रस्तावित व्यापार समझौते से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए मंगलवार को बातचीत शुरू कर दी।

अमेरिकी बाजारों में तेजी रही 

इस सप्ताह होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक से पहले एशियाई और अमेरिकी बाजारों में तेजी रही जिसका सकारात्मक असर घरेलू बाजार पर पड़ा।सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, भारती एयरटेल और टाटा स्टील प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।आगामी अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत निर्णय में प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता फिर से शुरू होने को लेकर नई उम्मीद बंधने और अनुकूल वैश्विक संकेतों से घरेलू बाजार में सुधार का रुख रहा।

उपभोक्ता सामान क्षेत्र के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया

Advertisment

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘नई जीएसटी दरों के लागू होने और त्योहारों के दौरान मांग की उम्मीद से वाहन और टिकाऊ उपभोक्ता सामान क्षेत्र के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया।’’व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.66 प्रतिशत चढ़ गया जबकि मिडकैप में 0.62 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। stock market news | stock market india | stock market | stock | Indian Stock Market 

Indian Stock Market stock stock market stock market india stock market news
Advertisment
Advertisment