Advertisment

Pushpa 2-Game Changer, Income Tax के रडार पर, चपेट में आ सकती हैं कई और फिल्में

आयकर विभाग ने मंगलवार को 'गेम चेंजर' के निर्माता दिल राजू और 'पुष्पा 2' के निर्माता नवीन येर्नेनी और यालमंचीली रविशंकर के ठिकानों पर छापेमारी की है। आइए जानते हैं क्या है पुष्प-2 और गेम चेंजर से जुड़ा पूरा मामला।

author-image
Manish Tilokani
PUSHPA 02 GAMECHANGER INCOME TAX
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हैदराबाद, वाईबीएन नेटवर्क। 

आयकर विभाग (Income Tax) के अधिकारियों ने मंगलवार यानी 21 जनवरी की सुबह ‘पुष्पा 2’ के निर्माता नवीन येर्नेनी (Naveen Yerneni) और यालमंचीली रविशंकर (Yalamanchili Ravi Shankar) की संपत्तियों पर रेज की है। नवीन और यालमंचीली प्रोडक्शन कंपनी माइथ्री मूवी मेकर्स के सह-मालिक हैं। इससे पहले आईटी ने ‘गेम चेंजर’ के निर्माता दिल राजू (Dil Raju) के घर, ऑफिस और अन्य संपत्तियों पर रेड मारी थी। तेलुगु फिल्ममेकर्स की संपत्तियों पर हुई रेड से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट के अनुसार छापेमारी की वजह कथित तौर पर टैक्स की चोरी बताई जा रही है। 

‘पुष्पा 2’ के निर्माताओं पर आईटी की रेड

आईटी अधिकारी, माइथ्री मूवी मेकर्स (Mythri Movie Makers) और उनके सीईओ चेरी की संपत्तियों पर एक साथ जांच कर रहे हैं। नवीन येर्नेनी और यालमंचीली रविशंकर के घरों के साथ-साथ उनके ऑफिस पर भी अधिकारियों ने छापा मारा है। इसके अलावा 'पुष्पा-2: द रूल' बनाने वाली मैत्री मूवी मेकर्स के ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है। इस प्रोडक्शन हाउस के निर्माता नवीन यरनेनी और यालामनचिली रविशंकर और उनके सीईओ चेरी के घरों पर भी छापे मारे गए हैं। 'पुष्पा 2' 5 दिसंबर को पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है। अभी भी मूवी के कुछ शोज थिएटर्स में लगाए जा रहें हैं। इसने भारतीय सिनेमा में तहलका मचा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसने इंडिया में 12 सौ करोड़ से अधिक की कमाई की है। वहीं दुनियाभर में इसका कलेक्शन 17 सौ करोड़ के पार पहुंच गया है।

दिल राजू की आठ संपत्तियों पर छापेमारी

टॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर 'दिल राजू' के घर भी आईटी ने छापा मारा है। उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का निर्माण किया है। खबरों की माने तो आयकर विभाग ने दिल राजू के घर और उनके ऑफिस सहित आठ अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है। कथित तौर पर दिल राजू के भाई सिरीश और बेटी हंसिता रेड्डी के घर पर भी रेड पड़ी है। दिल राजू "श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स" नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी के मालिक हैं। वह फिलहाल तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं। 

एक ही हफ्ते में दिल राजू की दो फिल्में रिलीज

साल 2025 के पहले महीने में दिल राजू की दो फिल्में रिलीज हुई है। 10 जनवरी को रिलीज़ हुई ‘गेम चेंजर’ ने भारत में 125 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई 179 करोड़ रूपये तक पहुंच चुकी है। गेम चेंजर के अलावा हाल ही में दिल राजू  के निर्माण में बनी ‘संक्रांतिकी वस्थुनम’ भी रिलीज हुई। वेंकटेश स्टारर 'संक्रांतिकी वस्थुनम'  ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। 14 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक 122 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

क्यों पड़ी रेड? 

Advertisment

जब से पुष्पा 2 और गेम चेंजर के मेकर्स पर छापे पड़े हैं, तेलुगु इंडस्ट्री में लोगों के बीच अफरातफरी मच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये छापेमारी एक व्यापक जांच का हिस्सा है। वही कुछ रिपोर्ट्स में टैक्स की चोरी की और भी इशारा कर रहीं है। हालांकि अब तक इन जांच के पीछे के आधिकारिक कारण की पुष्टि नहीं की गई है।  

Advertisment
Advertisment