/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/satna-suicide-2025-07-30-07-36-52.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।मध्य प्रदेश के सतना जिले में पूर्व विधायक के घर 24 साल की युवती ने खुद को गोली मार ली। मौके पर उसकी मौत हो गई है। हैरानी की बात है कि युवती की शादी तय हो चुकी थी। सतना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर की यह घटना है। जिस पिस्तौल से गोली चली है, उसका लाइसेंस पूर्व विधायक की पत्नी के नाम पर है।
एमपी/सतना- एमपी कांग्रेस के पूर्व विधायक व उत्तरप्रदेश कांग्रेस के सह प्रदेश प्रभारी नीलांशु चतुर्वेदी के सरकारी आवास के अंदर चली गोली,घर मे बाथरूम में युवती की मिली लाश...
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) July 29, 2025
लाईसेंसी पिस्टल से चली गोली दाहिने कनपटी में लगी है गोली 24 वर्षीय युवती सुमन निषाद के पिता की पूर्व में… pic.twitter.com/tVZmtokNRE
फोन पर किसी से करती थी बात, मां डांटा करती थी
पुलिस अधीक्षक (SP) आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मृतका की पहचान 24 वर्षीय सुमन निषाद के रूप में हुई। वह वर्षों से मां के साथ चतुर्वेदी के चित्रकूट थानाक्षेत्र स्थित घर में काम करती थी। युवती का विवाह तय गया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह फोन पर किसी से बातें करती थीं, जिसे लेकर मां उसे डांटती थी।
घटनास्थल से सबूत किए गए इकट्ठा
एसपी का कहना है कि युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहां जांच कर सबूत इकट्ठे किए। चित्रकूट पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।
Crime | mp news | Police