/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/A9Hz3gTr3dehOqQGmmud.jpg)
DPRO मथुरा किरण चौधरी
लखनऊ विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मथुरा की DPRO किरण चौधरी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। विजिलेंस की टीम ने किरण चौधरी को घर से पकड़ कर के गई। किरण चौधरी के ऊपर 70 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप हैं। किरण चौधरी 3 साल से मथुरा जिले में कार्यरत है
ग्राम प्रधान ने की थी शिकायत
मथुरा जिला के एक ग्राम पंचायत के प्रधान ने महिला पीसीएस किरण चौधरी पर काम करने के एवज में 70 हजार की रिश्वत लेने का आरोप लगाए, लखनऊ विजिलेंस को इसकी सूचना मिली जिसके बाद DPRO मथुरा किरण चौधरी को ट्रैप करने का प्लान किया। लखनऊ विजिलेंस किरण चौधरी के घर इंद्रप्रस्थ कालोनी पहुंची और उन्हें गाड़ी में बैठकर ले गई
मिल्कीपुर में निष्पक्ष चुनाव होना मुश्किल-समाजवादी पार्टी
बंद कमरे में 40 मिनट तक पूछताछ
लखनऊ विजिलेंस टीम ने महिला पीसीएस अफसर से बंद कमरे में 40 मिनट तक पूरे मामले को लेकर पूछताछ की। साथ ही महिला अफसर का मोबाइल और लैपटॉप भी जांच के घेरे में है। DPRO मथुरा किरण चौधरी 3 साल से मथुरा जिले में कार्यरत है।
Scam : वाह रे स्वास्थ्य विभाग ! एक साल में महिला की कई बार डिलीवरी दिखा करोड़ों का गोलमाल
ऑफिस से जब्त की गई फाइल
सूचना मिलने के बाद लखनऊ विजिलेंस टीम ने छापेमारी का पूरा प्लान तैयार किया। महिला SP की अगुवाई में विजिलेंस को टीम DPRO के घर पहुंची, शिकायतकर्ता ने महिला अफसर को जैसे ही 70 हजार रुपए पकड़ाए, उन्हें रंगे हाथ विजिलेंस द्वारा पकड़ लिया गया। इसके बाद विजिलेंस की टीम उनके ऑफिस पहुंची जहां से कुछ फाइल जब्त की गई।